21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे स्टेशन पर अभियान चला यात्रियों को किया गया जागरूक

Sasaram news. सासाराम रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आरपीएफ ने जनजागरण अभियान चलाया गया. इससे रेलयात्रियों को विभिन्न बातों से जागरूक किया गया.

फोटो-18- रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाती आरपीएफ की टीम. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण सासाराम रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आरपीएफ ने जनजागरण अभियान चलाया गया. इससे रेलयात्रियों को विभिन्न बातों से जागरूक किया गया. इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान में यात्रियों को रेल पटरी क्रॉस न करने, सहायता के लिए या गाड़ियों, स्टेशन परिसर में कोई लावारिस वस्तु व सामान दिखने या कोई आपराधिक गतिविधि दिखने पर रेलवे हेल्पलाइन नं०-139 का उपयोग कर रेलवे को सूचित करने आदि को लेकर जागरूक किया गया. पायदान पर बैठ कर यात्रा ना करने, चेन पुलिंग न करने, नशाखुरानी से बचाव, मानव व बाल तस्करी एवं वन्य जीव तस्करी के संबंध में यात्रियों को जानकारी दी गयी. साथ ही सासाराम स्टेशन पर लगे पीए सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट कराते हुए भी उपरोक्त के संबंध में यात्रियों को जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि बच्चे के संबंध में सहायता के लिए 1098 के बारे में भी जागरूक किया गया. अभियान में उप निरीक्षक दीपेंद्र सिंह राणावत, सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार, सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, जिला चाइल्ड हेल्प लाइन संस्था के को-ऑर्डिनेटर सुधीर कुमार, जमशेद आलम, प्रीतम कुमारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel