प्रतिनिधि, चेनारी
गुप्ताधाम जाने के क्रम में शुक्रवार को शीतल कुंड में डूबने से पटना के युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरौना गांव निवासी जनक सिंह का 20 वर्षीय बेटा प्रद्युम्न कुमार अपने दोस्तों के साथ गुप्ताधाम जा रहा था. इसी बीच धाम से पहले पड़ने वाली शितल कुंड में स्नान करने लगा. जहां स्नान करने के दौरान वह नदी की तेज धार के कारण गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना गुप्ताधाम समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह खरवार ने चेनारी थाना को दी. जहां चेनारी थाना ने स्थानीय गोताखोर के माध्यम से शव को बाहर निकाला. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है. इधर, रेंजर अभय कुमार ने गुप्ताधाम जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अभी बारिश के कारण पहाड़ी नदियां उफान पर है. हालांकि इन क्षेत्रों में वन विभाग के कर्मियों को तैनात किया गया है. अगर वे किसी वर्जित क्षेत्र में जाने से रोकते हैं तो श्रद्धालु उनका सहयोग करें. मालूम हो कि 18 जुलाई को भी गुप्ताधाम जाने के दौरान शीतल कुंड में डूबने से पालीगंज पटना के वर्धमान मिस्त्री के 20 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र कुमार की मौत हो गयी थी. जिसका तीन दिन बाद शव बरामद हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है