21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नो इंट्री का उल्लंघन करने पर 45,000 रुपये जुर्माना वसूला गया

Sasaram news. बिक्रमगंज-नासरीगंज एनएच-120 पर प्रतिबंधित वाहनों को पुलिस ने सख्ती बरतते हुए नो इंट्री पर लगाम लगा दी. 30 मई को बिक्रमगंज में पीएम मोदी का आगमन होना है. इसके तहत सख्ती बरती जा रही है.

फोटो -11- नो इंट्री का सख्ती से पालन कराते थानाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, नासरीगंज बिक्रमगंज-नासरीगंज एनएच-120 पर प्रतिबंधित वाहनों को पुलिस ने सख्ती बरतते हुए नो इंट्री पर लगाम लगा दी. 30 मई को बिक्रमगंज में पीएम मोदी का आगमन होना है. इसके तहत सख्ती बरती जा रही है. नासरीगंज थाना क्षेत्र के नासरीगंज दाउदनगर मोड़ के पास थानाध्यक्ष अमित कुमार पूरे दल बल के साथ नो इंट्री का पालन कराने में जुटे हुए हैं. इसी के तहत मंगलवार की देर शाम में नो इंट्री का उल्लंघन करने वाले नौ प्रतिबंधित वाहनों से थानाध्यक्ष ने 45000 रुपये जुर्माना वसूला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जोरावरपुर पुल से लेकर पडुरी तक नो इंट्री का सख्ती से पालन कराने को लेकर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इसके बावजूद कई वाहन चालक नो इंट्री का उल्लंघन करते हुए भागने के चक्कर में थे, जिन्हें पकड़ कर जुर्माना वसूला गया. इस दौरान नौ प्रतिबंधित वाहनों से 45000 हजार जुर्माना वसूला गया है. आगे भी नो इंट्री का उल्लंघन करने वाले वाहनों से जुर्माना वसूला जायेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि नो इंट्री का पालन 30 मई तक हर हाल में वाहन मालिक व घाट संचालक को करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel