अकबरपुर. रोहतास नगर पंचायत के अकबरपुर बाजार में गुरुवार को संध्या चार बजे स्वच्छता पदाधिकारी सुमन कुमारी की अध्यक्षता में पूरे दल बल के साथ प्लास्टिक के खिलाफ छापामारी कर अभियान चलाया गया. इस अभियान में दो दर्जन से अधिक दुकानदारों के पास प्लास्टिक की थैला पायी गयी. स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया की कुल मिलाकर 10 हजार तीन सौ रुपये जुर्माना सभी दुकानदारों से वसूला गया है. और सबको सचेत कर दिया गया है कि आइंदा प्लास्टिक के थैला दुकान में इस्तेमाल न करें. प्लास्टिक के थैलों को जब्त कर लिया गया. सभी को यह बताया गया कि इस जगह पर कागज या कपड़े के थैले का उपयोग करें. इससे पर्यावरण को काफी नुकसान होता है. यह कानूनन अपराध है. सभी बातों को दुकानदारों एवं आम नागरिकों को छापामारी के दौरान समझाते हुए संदेश भी दे दी गयी है. श्रीमती कुमारी ने कहा कि यह छापामारी लगातार नगर पंचायत में जारी रहेगा. इस अवसर पर एसआइ उपेंद्र कुमार, कुणाल कुमार, ललित कुमार के साथ-साथ जिला बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है