सभी कांवरियां सावन की तीसरी सोमवार को गुप्ताधाम में करेंगे जलाभिषेक
प्रतिनिधि, चेनारी
गुप्ताधाम कांवरिया संघ के बैनर तले गुरुवार को कांवरियों की एक जत्था बक्सर के लिए रवाना हुआ. बक्सर से कावरियां 130 किलोमीटर पैदल चलकर गुप्ताधाम पहुंचकर सावन की तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक करेंगे. कांवरियों को जन सुराज के नेता रमेश तिवारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष धनंजय मिश्रा जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह ने संयुक्त रूप से ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले सुबह से ही शिवसागर,चेनारी, कुदरा,रामपुर व अन्य प्रखंडों से भारी संख्या में कांवरिया पावर हाउस में जमा होने लगे. वहां समिति ने निर्धन कांवरियों को अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें जत्था में शामिल किया. पावर हाउस स्थित शिव मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना की. कांवर पूजा भी की गयी. इस दौरान स्थानीय विधायक मुरारी गौतम ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में भगवान भोले की पूजा अर्चना करें. सभी लोग शालीनता पूर्वक नशा मुक्त होकर मंजिल तक पहुंचे और पूजा करें. पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा में तत्पर है. उन्होंने कहा कि सरकार चेनारी से गुप्ताधाम तक सड़क में कार्य कर रही है. गुप्ता धाम में समुचित व्यवस्था के अलावा बिजली पानी,दवा के लिए पर्यटक विभाग को पत्र भी लिखा गया है. हरी झंडी दिखाने के बाद जुलूस निकाला गया. जुलूस चेनारी पावर हाउस परिसर से झांकी व दर्जनों मोटरसाइकिल के साथ निकला, जिसमें गाजे-बाजे व डीजे की धुन पर लोग थिरकते नजर आये. यह जुलूस पावर हाउस स्टेशन से शहीद संत सिंह चौक, से मुख्य बाजार डाक बंगला परिसर, वीआइपी कॉलोनी, चांदनी चौक, गांधी चौक, इंदिरा चौक होते हुए नयी पानी टंकी, भरंदुआ शिव मंदिर पर पहुंचा. यहां से बाजार कर्पूरी चौक प्रखंड कार्यालय होते हुए लांजी गणेश मंदिर के समीप पहुंचकर वहां श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. फिर बस व अन्य वाहनों से बक्सर के लिए रवाना हुए. जुलूस के दौरान जगह-जगह पर समाजसेवी उनका स्वागत कर रहे थे.इस दौरान भारी संख्या में महिला कांवरिया भी जुलूस में शामिल हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष पंकज तिवारी और संचालन राजा गुप्ता ने किया. मौके ऋषि तिवारी, पप्पू चौबे, रमाकांत मिश्रा, मनीष दुबे, मंटू पाल ,योखन यादव ,साहेब मिश्रा ,दामोदर साह, दीपक चौबे, राजू तिवारी, प्रिंस दुबे,अर्पण सोनी, राजकिशोर पाल धनंजय मिश्रा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है