भटौली बधार में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आये सभी
प्रतिनिधि,
सूर्यपुरा.
दावथ थाना क्षेत्र के नकटौली गांव के बधार में बुधवार की दोपहर विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति और तीन मवेशियों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि नकटौली गांव निवासी 40 वर्षीय गरीबा बैठा उर्फ भरोसा बैठा भोजपुर जिले के कटरिया चिमनी-भट्ठा से कार्य समाप्त कर पशुओं के साथ घर लौट रहे थी. कोआथ पीरो सड़क से गुजरने के दौरान भटौली बधार में पशुओं को घास चरने और पानी पीने के लिए छोड़ कर खुद सड़क के किनारे पड़े की छांव में आराम करने लगे. कुछ देर बाद सब्जी के खेत से पशुओ के चिल्लाने की आवाज आयी. वह अपने कुत्ते के साथ खेत की ओर दौड़ पड़े. वहां पहुंचे, तो देखा कि पशु एक तार से उलझा हुआ है. उसे छुड़ाने के चक्कर में वह भी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गये. कुत्ते भी उनकी चपेट में आ गया. इससे तीनों की मौत हो गयी. वहां से गुजर रहे लोगों ने जाकर देखा कि करेंट से एक व्यक्ति के साथ ही एक गदहा, एक खच्चर, एक कुत्ते और एक गीदड़ की मौत हो गयी है.घटना के विरोध में सड़क जाम
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पिरो-कोआथ मुख्य सड़क को घंटों जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सीओ सौरभ कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष फुटुश कुमार पुलिस के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने के बाद जाम को हटा कर यातायात को बहाल कराया. साथ ही गरीबा बैठा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया. गदहा व खच्चर का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सा अस्पताल दावथ में कराया गया. परिजनों की ओर से घटना के संबंध में अभी तक थाने में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है