26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भानस में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

Sasaram news. भानस थाना क्षेत्र के हुड़हरा गांव में एक विवाहिता की दहेज के लिए मारपीट कर हत्या करने को लेकर उसके पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है

मृतका के पिता के आवेदन पर पति, सास-सुसर व जेठानी पर केस दर्ज प्रतिनिधि, दिनारा भानस थाना क्षेत्र के हुड़हरा गांव में एक विवाहिता की दहेज के लिए मारपीट कर हत्या करने को लेकर उसके पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतका भानस थाना क्षेत्र के हुड़हरा निवासी सुनील यादव की 25 वर्षीया पुत्री प्रिंशु देवी बतायी जा रही है. घटना के संबंध चेनारी थानांतर्गत पेवंदी गांव निवासी मृतका के पिता उमेश यादव ने ससुराल वालों पर अपनी पुत्री की हत्या कर उसका शव जलाकर साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाया है. पीड़ित पिता ने बताया कि लगभग पांच वर्ष पूर्व उनकी पुत्री प्रिंशु देवी की शादी हुड़हरा निवासी सुनील यादव से हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वालों दहेज में मोटरसाइकिल को लेकर पुत्री को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. विगत रविवार की रात ससुराल पक्ष द्वारा लड़की की मौत होने की सूचना देकर फोन काट दिया गया. परिजन जब ससुराल में बेटी के घर पहुंचे तो बेटी के शव का कहीं पर अता पता नहीं चला. मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष वालों पर पुत्री की हत्या कर उसका शव जला देने का आरोप लगाया है. भानस थाना प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतका के पिता उमेश यादव के आवेदन पर पति सुनील यादव, ससुर जितेंद्र यादव, सास व जेठानी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में छानबीन शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel