21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग की अपने पति की हत्या, तीन गिरफ्तार

Sasaram news. 22 जून यानी रविवार की रात नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 23 स्थित ईदगाह मुहल्ले में पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी.

डेहरी के ईदगाह मुहल्ले में कांड कर भागते प्रेमी व उसका दोस्त गिरफ्तार

रेशमा का करीब आठ वर्षों से मो इश्तेखार हसन से चल रहा था प्रेम प्रसंग

इधर बेटी की शादी की घर में चल रही थी तैयार.

फोटो-31- प्रेसवार्ता करते एसपी रौशन कुमार.

ए -घटना के दौरान मृतक के घर के पास खडे मुहल्लावासी. प्रतिनिधि, डेहरी नगर.

22 जून यानी रविवार की रात नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 23 स्थित ईदगाह मुहल्ले में पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या कर भाग रहे दोनों आरोपितों सहित मृतक की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस कांड को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि ईदगाह मुहल्ला निवासी मो अशरफ की हत्या की सूचना पर डायल 112 ने त्वरित कार्रवाई की और कांड को अंजाम दे कर भागते दो लोगों डेहरी नगर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा गली (नील कोठी) निवासी मो इश्तेखार हसन उर्फ प्रधान पिता स्व जमाल उद्दीन हसन और पश्चिम बंगला के जिला खिदिरपुर के इकबालपुर थाना क्षेत्र के फैंसी मार्केट निवासी मो. जमशेद पिता- स्व. इलाही बख्श को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि दोनों ने पूछताछ में अशरफ की पत्नी रेशमा खातून की भी संलिप्तता बतायी. इसके बाद रेशमा को भी गिरफ्तार कर लिया गया. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.

एसपी ने बताया कि रेशमा खातून का मो इश्तेखार हसन से करीब आठ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रेशमा ने अपने प्रेमी के संग मिलकर करीब एक सप्ताह पहले ही अपने पति की हत्या की योजना बनायी थी. गिरफ्तार मो इश्तेखार हसन ने स्वीकार किया है कि रेशमा से उसका करीब आठ-नौ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी जब रेशमा के पति मो अशरफ को हुई, तो उसने इस बात को अपने परिजनों को भी बता दिया. परिवार के लोगों की नजरों में गिरी रेशमा ने मो इश्तेखार हसन के साथ मिलकर एक सप्ताह पूर्व में ही मो अशरफ की हत्या की योजना बनायी थी. योजना को अंजाम देने के लिए मो इश्तेखार हसन ने अपने दोस्त मो जमशेद को कोलकाता से बुलाया था.

स्टेशन पर रेशमा के फोन का इंतजार कर रहा था मो इश्तेखार

एसपी ने बताया कि 22 जून की सुबह ही मो. इश्तेखार हसन अपने दोस्त जमशेद के साथ डेहरी आ गया था. स्टेशन पर दोनों रेशमा के फोन का इंतजार करने लगे. 22 जून की रात करीब एक बजे रेशमा ने मो. इश्तेखार को घर आने की सूचना दी. उसकी सूचना पर मो. इश्तेखार अपने दोस्त मो. जमशेद के साथ उसके घर पहुंचा. एक कमरे में सो रहे मो.अशरफ को रेशमा और मो. इश्तेखार हसन ने गला दबाकर मार डाला. इस दरम्यान मो. जमशेद दरवाजा पर पहरा दे रहा था. इसी बीच मृतक के बेटे की नींद खुल गई और उसने शोर मचाते हुए पुलिस को सूचना दी. तत्काल 112 की टीम ने कार्रवाई की और छत से कूद कर भागने के क्रम में दोनों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने कहा कि घटना में उपयोग हुए तीन मोबाइल फोन को जप्त किया गया है. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार उनकी टीम व डायल 112 की टीम शामिल थी.

घर में हो रही थी बेटी की शादी की तैयारी

मृतक मो. अशरफ ने अपनी बेटी की शादी के लिए कुछ माह पहले ही शहर के इस्लामगंज मुहल्ला स्थित अपना मकान बेच दिया था. वर्तमान में वह अपने 15 वर्षीय बेटे आयान, 12 वर्षीय बेटा राकिब और बेटी के साथ वार्ड 23 स्थित ईदगाह मुहल्ला के एक मकान में किराये पर रह रहा था. वह टोटो चला कर अपने परिवार की परवरिश कर रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel