पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक ने स्वागत कर गुप्ताधाम के लिए किया रवाना
सासाराम सदर/प्रतिनिधि चेनारी
गुप्ताधाम पवित्र गुफा में जलाभिषेक के लिए चेनारी के करीब दस हजार कावरियों का जत्था 130 किलोमीटर पैदल यात्रा कर शनिवार की रात लांजी पहुंचा. जहां कांवरियों को पहुंचने के बाद पूर्व मंत्री सह विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, पूर्व विधायक ललन पासवान व स्थानीय समाजसेवियों ने अहले सुबह लांजी पुल के पास कांवरियों का स्वागत किया. इस दौरान कावरियां संघ के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने पूर्व मंत्री सह विधायक को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. कांवरियों के लिए समाजसेवियों ने चेनारी बाजार में भोजन नाश्ते का प्रबंध करने के अलावा मेडिकल टीम भी तैनात की थी. पूर्व मंत्री ने कहा कि गुप्ता धाम के विकास के लिए विधानसभा में सवाल उठाया था. जिसके बाद पर्यटन मंत्री ने विकास के क्षेत्र में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के पर्यटन विभाग से गुप्ता धाम जुड़ गया है. लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा प्रयास की जा रही है. फिलहाल गुप्ताधाम सड़क को दुरुस्त करा दिया गया है.
कुदरा स्टेशन का नाम गुप्ता धाम स्टेशन रखने की मांग
विधायक ने कहा कि बिहार सरकार का प्रयास है कि वन विभाग को दूसरे जगह 46 से 50 एकड़ भूमि व्यवस्था कर धाम के आसपास वन भूमि को अधिकृत करने का प्रयास किया जा रहा है. डेंजर जोन गायघाट के समीप पहाड़ को तोड़कर समतल सड़क का निर्माण किया गया है. रास्ते में जगह-जगह धर्मशाला, शौचालय का निर्माण के लिए वन विभाग से एनओसी की मांग की गयी है. 2026 तक सारी कमी को दूर कर दिया जायेगा. 21 जुलाई को सदन में कुदरा स्टेशन का नाम गुप्ता धाम स्टेशन रखने की आवाज उठाने के लिए भी सदन में प्रस्ताव दिया था. लेकिन, विपक्ष की हंगामे के कारण सदन में मांग नहीं उठायी जा सकी. हालांकि नामकरण के लिए सभापति को पत्र सौंपा गया है. वहीं गुप्ता धाम परिसर में धर्मशाला निर्माण कराने की भी योजना है. विधायक ने कहा कि आप सभी से अपील है कि गुप्ताधाम में आए श्रद्धालुओं की सेवा करें. क्योंकि यहां के कांवरिया चेनारी से बक्सर जल लाने जाते हैं और वहां से कठिन परिश्रम कर 130 किलोमीटर पैदल यात्रा कर गुप्ता धाम पहुंचते हैं. शिविर के सभी अधिकारी कठिन मेहनत कर निर्धन, असहाय, गरीब को भी भगवान की दर्शन कराने में सहयोग करते हैं.
कावरियों के लिए आयोजित किया गया था सांस्कृतिक कार्यक्रम
नारायणपुर पंचायत की मुखिया रेनू देवी ने वीर नगर महावीर स्थान परिसर में कावरियों के लिए रात्रि विश्राम की व्यवस्था व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान बाहर से आए कलाकारों ने पूरी रात एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति से कांवरियों का मनोरंजन किया. रात्रि में कांवरियों के लिए भोजन, चाय व चिकित्सा का भी व्यवस्था भी की गयी थी. मुखिया उपेंद्र गुप्ता ने कांवरियों मेडिकल जांच करा दवा उपलब्ध कराया. इस दौरान चेनारी, उगहनी, मल्हीपुर ,डोईया, लोहरा सहित ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा, राजद प्रखंड अध्यक्ष धनंजय मिश्रा, पप्पू चौबे, रमाकांत मिश्रा, रामानुज मिश्रा, कांग्रेस नेता मंगल राम समेत कई समाजसेवी और श्रद्धालु मौजूद थे.
रास्ते में डीजे पर झूमते रहे कावरियां
चेनारी- कुदरा स्टेट हाइवे पर जगह-जगह पर आम लोगों ने बक्सर से जल लेकर पहुंचे कांवरियों का स्वागत किया. कई जगहों पर कांवरियों के ऊपर फूल की वर्षा की गयी और कई जगहों पर रहने खाने की भी व्यवस्था की थी. उक्त सड़क मार्ग पर लगभग दस हजार से अधिक कांवरिया डीजे पर झूमते हुए गुप्ताधाम पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है