बिक्रमगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बिहार दौरे से पहले रोहतास जिले के लोगों के लिए राहत भरी और बहुप्रतीक्षित खबर सामने आयी है. रेल मंत्रालय ने क्षेत्रीय यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को स्वीकार करते हुए बिक्रमगंज और संझौली रेलवे स्टेशनों पर दो प्रमुख ट्रेनों का ठहराव देने का निर्णय लिया है. यह निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा आदेश पत्र संख्या 2025/सीएचजी/13/इसीआर/38 के माध्यम से जारी किया गया है. रेलवे के इस आदेश के अनुसार, अब आरा-रांची एक्सप्रेस (18639/18640) का ठहराव बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर किया जायेगा, जबकि भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (13249/13250) का ठहराव संझौली हॉल्ट पर सुनिश्चित किया गया है. यह ठहराव प्रयोगात्मक आधार पर किया गया है और इसकी प्रभावी तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी. इससे पहले भाजपा नेता पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इन दोनों ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी. उन्होंने पत्र में उल्लेख किया था कि इन ट्रेनों के न रुकने के कारण आसपास के ग्रामीणों को यात्रा में भारी असुविधा हो रही है. रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश में पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर और दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता को निर्देश दिया है कि वे ठहराव की व्यवस्था और टिकट बिक्री पर कड़ी निगरानी रखें, ताकि इसकी समीक्षा की जा सके. आदेश पर संयुक्त निदेशक (कोचिंग-II) राजेश कुमार के हस्ताक्षर जारी किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के 30 मई की यात्रा से पहले यह निर्णय क्षेत्र के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले यह घोषणा क्षेत्रवासियों को न केवल राहत देगी बल्कि भाजपा के प्रति विश्वास को और मजबूत करेगी. स्थानीय लोगों में इस फैसले को लेकर उत्साह है और वे इसे “विकास की दिशा में ठोस कदम ” बता रहे हैं. बता दें कि दोनों ट्रेनों के ठहराव संबंधी पत्र काराकाट सांसद राजाराम सिंह और रालोमो सुप्रीमों उपेंद्र कुशवाहा ने भी रेल मंत्री को दिया था. सभी नेताओं की मांग का ही असर रहा की पीएम मोदी के आगमन से पहले दोनों ट्रेनों का ठहराव निश्चित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है