21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएनएम स्कूल की छात्राओं ने तंबाकू से दूर रहने का लिया संकल्प

Sasaram news. विश्व तंबाकू निषेध दिवस को ले सोमवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाी.

31 मई को मनाया जायेगा विश्व तंबाकू निषेध दिवस, जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ फोटो-11- सदर अस्पताल स्थित जीएनएम स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम में शामिल छात्राएं. प्रतिनिधि, सासाराम सदर विश्व तंबाकू निषेध दिवस को ले सोमवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन की गयी. इसका उद्देश्य तंबाकू के घातक दुष्प्रभावों की जानकारी देना और इसके उपयोग से लोगों को दूरी बनाने के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम की अगुवाई कर रही मनोवैज्ञानिक मानसी ने जीएनएम की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर वर्ष 31 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के तत्वावधान में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य तंबाकू से होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना, धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित करना और तंबाकू नियंत्रण की नीतियों को मजबूत करना है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार, तंबाकू से हर वर्ष देश के करीब 80 लाख लोग अपनी जान गवां रहे है. भारत में तंबाकू सेवन कैंसर और हृदय रोगों के प्रमुख कारणों में शामिल है. तंबाकू न केवल मानव स्वास्थ्य बल्कि पर्यावरण के लिए भी खतरा है. सिगरेट बट्स से प्लास्टिक प्रदूषण और वनों की कटाई जैसी समस्याएं सामने आती हैं. इसलिए हम सभी संकल्प लें कि हमलोग लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे और रोहतास जिला को तंबाकू सेवन मुक्त बनायेंगे. इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों, छात्राओं और चिकित्सकों ने तंबाकू से होने वाली बीमारियों और इसके सामाजिक प्रभावों पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने बताया कि तंबाकू का सेवन कैंसर, हृदय रोग, श्वसन संबंधी परेशानियों सहित कई घातक बीमारियों के प्रमुख कारण है. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने तंबाकू का सेवन न करने और समाज को भी इसके खिलाफ जागरूक करने का संकल्प लिया. वहीं, एकजुट होकर तंबाकू मुक्त समाज का निर्माण करने की शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel