22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 2.63 लाख हेक्टेयर लक्ष्य निर्धारित, 70 प्रतिशत हुई रोपनी

SASARAM NEWS.खरीफ के सीजन में जिले के किसान प्रमुख रूप से धान की फसल करते हैं. इस विपणन वर्ष में जिले में धान की खेती का लक्ष्य 206329.06 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है. इधर, मौसम के मिजाज के साथ धान की रोपनी की रफ्तार तेज हो गयी है.

दो-चार दिन में किसान शेष भूमि पर धान की रोपाई कर लेंगे.

प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण

खरीफ के सीजन में जिले के किसान प्रमुख रूप से धान की फसल करते हैं. इस विपणन वर्ष में जिले में धान की खेती का लक्ष्य 206329.06 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है. इधर, मौसम के मिजाज के साथ धान की रोपनी की रफ्तार तेज हो गयी है. अब तक जिले में लक्ष्य के अनुपात करीब 70 प्रतिशत धान की रोपनी हुई है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार एक से 15 जुलाई तक धान की रोपाई का समय सही माना जाता है. लेकिन, देर से हो रही रोपनी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. यही कारण है कि इन दिनों किसान धान की रोपाई में जुटे हैं. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में करीब 70 फीसदी रोपाई हो चुकी है. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि मौसम अनुकूल है. रोपनी की रफ्तार तेज है. दो-चार दिन में किसान शेष भूमि पर धान की रोपाई कर लेंगे.

प्रखंड लक्ष्य(हेक्टेयर में) आच्छादन प्रतिशत

अकोढ़ीगोला 6952 4200.40 60.42

बिक्रमगंज 10708.904 7096.79 66.27चेनारी 13255.444 8861.26 66.85दावथ 7824.57 5512.41 70.45डिहरी 7523.18 4988.62 66.31दिनारा 21109.27 18956.12 89.80काराकाट 14558.51 6571.71 45.14करगहर 24823.07 21745.01 87.60कोचस 17671 14136.80 80.00नासरीगंज 6882 4054.87 58.92नौहट्टा 9396.8 4858.15 51.70नोखा 10790.67 7034.44 65.19राजपुर 5039 2920.10 57.95रोहतास 8506 5157.19 60.63संझौली 5152 4724.38 91.70सासाराम 13756.41 7469.73 54.30शिवसागर 12059.31 9226.58 76.51सूर्यपूरा 4134 2509.34 60.70तिलौथु 6186.92 5844.78 94.47

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel