22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की चोरी कर भागते एक चोर को पकड़ा, तीन फरार

Sasaram news. बराढ़ी गांव में रविवार की रात ट्रैक्टर की चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार गुप्ता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

बराढ़ी के पंचायत समिति सदस्य का ट्रैक्टर चुरा कर भाग रहा था चोर प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला बराढ़ी गांव में रविवार की रात ट्रैक्टर की चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार गुप्ता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि दालान के बाहर महेंद्रा ट्रैक्टर ट्रॉली समेत खड़ा था. रात के करीब साढ़े 11 बजे ट्रैक्टर चालू होने की आवाज सुनकर पिता जग गये. उन्होंने देखा कि ट्रैक्टर वहां नहीं है. इसके बाद ट्रैक्टर नजर आया. ट्रैक्टर नाली में फंसा हुआ था और ट्रैक्टर चालू था. उन्होंने ट्रैक्टर के समीप जाकर चालक से बोला कि ट्रैक्टर कहां ले जा रहे हो. तब चोर ने बोला इमरजेंसी है, भाड़े पर ले जा रहे हैं. लेकिन, पिता जी को समझ आया कि यह चोर है. उन्होंने चोर-चोर हल्ला किया. इसके बाद दर्जनों युवक दालान से उठे और भाग रहे चोर को खदेड़ने लगे. उसे गांव के बाहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकटपुर के पीछे युवकों ने घेर कर पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य चोर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. इसके बाद थाने को फोन किया गया. कॉल रिसीव नहीं करने पर डायल 112 नंबर पर कॉल किया. 112 नंबर का वाहन मौके पर पहुंचा, जिसे चोर को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बराढ़ी गांव में ट्रैक्टर की चोरी कर भागते एक आरोपित बराढ़ी गोला के पदुम टोला निवासी भोला पासवान के बेटे शंकर पासवान को गिरफ्तार किया गया. इसका आपराधिक इतिहास रहा है. यह पहले भी जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपित से ट्रैक्टर चोरी के मामले में पूछताछ की जा रही है. उसने नीमा गांव के एक युवक के चोरी के मामले में शामिल होने की बात बतायी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है. ट्रैक्टर की चोरी कर भागने में शामिल अन्य आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel