सासाराम सदर. शहर के खिलनगंज मुहल्ले में बुधवार की सुबह पूर्व पार्षद स्व. रामकृपाल महतो के मकान में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के गोदाम में भीषण आग लग गयी. इससे गोदाम में रखे बाइक समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया. जानकारी के अनुसार, पूर्व पार्षद के मकान में चौखंडी मुहल्ला स्थित रॉक्सी इलेक्ट्रॉनिक का गोदाम था. गोदाम में धुआं देख लोग कुछ समझ पाते कि आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की तेज लपटें उठने लगीं. मुहल्ले में अफरा तफरी मच गयी. आसपास के घरों के लोग अपनी छतों से पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन, आग पर काबू पाना कठिन होने लगा. सूचना पर तीन वाहनों के साथ अग्निशमन टीम पहुंची.
काफी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका. इस दरम्यान गोदाम में रखे करीब 60 लाख रुपये की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ एक बाइक, कपड़ा, बर्तन, अनाज आदि जलकर खाक हो गये. इस संबंध में अग्निशमन विभाग के सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी नवल सिंह ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही तीन दमकल की गाड़ियां भेजी गयीं. गली में गोदाम होने के कारण आग को नियंत्रित करने में समय लगा. दमकलकर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी. इधर दुकान मालिक अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना है. गोदाम में अधिकांश प्लास्टिक से बनी सामग्री थी. करीब 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
संकरी गलियों में कई घर जलने से बचे
शहर के खिलनगंज मुहल्ला स्थित जिस इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की गोदाम में आग लगी थी, वहां घनी आबादी है. गोदाम वाले मकान से सटे कई रिहायशी मकान भी हैं. भीषण आग को देख, गोदाम में पानी फेंकने से ज्यादा लोग अपने मकान को बचाने में लगे रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बार तो लगा कि आग समीप के मकानों को भी अपने चपेट में ले लेगी. दहशत में लोग मकान छोड़ सड़क पर आ गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है