स्व. रामजी सिंह नाइट क्रिकेट में एबी पैंथर्स ने भी दिखाया दम
सात्विक छाये हर मोर्चे परफोटो-19- प्लेग्राउंड पर खिलाड़ी.प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसस्व. रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का 13वें दिन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का गवाह बना. चार मैचों में चार टीमें विजयी रहीं, जहां बल्ले से रोशन, राहुल और राज रोशन का जलवा देखने को मिला. वहीं, गेंद से सात्विक, अनुराग और पुनीत गुप्ता ने विपक्षियों को बैकफुट पर धकेल दिया. इन मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया. पहला मुकाबला मे सात्विक ने पैंथर्स को 19 रन से जीत दिलायी. दिन का पहला मुकाबला एबी पैंथर्स और एबी जूपिटर्स के बीच खेला गया. टॉस जीतकर जूपिटर्स ने गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स की शुरुआत मजबूत नहीं रही, लेकिन सात्विक ने 24 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 37 रन ठोके और वीर ने 19 रन जोड़े. पूरी टीम ने 7 विकेट पर 100 रन बनाये. जवाब में जूपिटर्स की ओर से अंश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि श्रेयस को 2 सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करते हुए जूपिटर्स की बल्लेबाजी धीमी रही. अंश ने 41 गेंदों पर 26 रन बनाए और आलोक ने 17 रन जोड़े, लेकिन रन गति धीमी होने के कारण टीम 81 रन पर ही रुक गई. सात्विक ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 2 विकेट लिये. सुशांत और विनीत को भी 1-1 विकेट मिला. सात्विक को मैन ऑफ द मैच, वीर को गेम चेंजर और बेस्ट फील्डर जबकि अंश को बेस्ट इकोनॉकी का पुरस्कार मिला. सभी मुकाबलों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी आलोक कुमार, बिट्टू कुमार, विजय कुमार और पवन हरिशरण ने निभायी. स्कोरर के रूप में चंदन और पुनीत चौबे उपस्थित रहे जबकि उद्घोषणा की जिम्मेदारी अभिनव और आशीष ने निभायी. टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह काबिल-ए-तारीफ रहा.
रोशन के नाबाद 68 रन, डेक्कन्स की आठ विकेट से जीत
दूसरे मैच में एबी डेक्कन्स और एबी राइजिंग स्टार्स आमने-सामने थे. टॉस जीतकर स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी चुनी. ओम सोनी ने 32 गेंदों पर 3 चौकों के साथ 22 रन बनाए, सूर्या ने 14 रन जोड़े और टीम ने 4 विकेट पर 100 रन का स्कोर खड़ा किया. डेक्कन्स की ओर से मिथिलेश ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि राजवीर और पार्थ को 1-1 सफलता मिली. जवाबी पारी में डेक्कन्स के रौशन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 15 चौकों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए. उनके साथियों ने भी उनका अच्छा साथ दिया और डेक्कन्स ने 2 विकेट खोकर आसान जीत दर्ज की. रौशन को मैन ऑफ द मैच और गेम चेंजर का पुरस्कार मिला. अभिषेक को बेस्ट फील्डर और सूर्या को बेस्ट इकॉनमी के खिताब से नवाजा गया.राहुल-प्रिंस की जोड़ी ने 10 विकेट से दिलायी जीत
तीसरा मुकाबला एबी चैलेंजर्स और एबी इंडियंस के बीच हुआ. टॉस जीतकर चैलेंजर्स ने गेंदबाजी चुनी. पहले बैटिंग करते हुए समरजीत ने 41 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 48 रन की बेहतरीन पारी खेली. आदित्य ने 12 रन जोड़े. पूरी टीम 18.5 ओवर में 104 रन पर सिमट गई. चैलेंजर्स की ओर से अनुराग ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए. अमन और सिद्धार्थ को 2-2 विकेट मिले. लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल और प्रिंस की सलामी जोड़ी ने एक भी विकेट नहीं गंवाया. राहुल ने 47 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए जबकि प्रिंस ने नाबाद 35 रन जोड़े. टीम ने 13.3 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया. मैन ऑफ द मैच अनुराग और राहुल को संयुक्त रूप से मिला. प्रिंस को गेम चेंजर, माज़ खान को बेस्ट फील्डर और अनुराग को बेस्ट इकॉनमी का पुरस्कार दिया गया.राज रोशन की 59 रन की पारी, टाइगर्स की 29 रन से जीत
दिन का अंतिम मुकाबला एबी टाइगर्स और एबी स्ट्राइकर्स के बीच हुआ. टॉस जीतकर टाइगर्स ने बल्लेबाजी का फैसला लिया. राज रौशन ने 51 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 59 रन की पारी खेली. हिमांशु ने भी 28 रन जोड़े. पूरी टीम ने 165 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. स्ट्राइकर्स की ओर से पुनीत गुप्ता ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि दीपांकर को 3 विकेट मिले. लक्ष्य का पीछा करते हुए स्ट्राइकर्स के वीरू ने 23 गेंदों में 8 चौकों के साथ 33 रन बनाए और सौरभ ने 26 रन जोड़े. लेकिन टीम 7 विकेट पर 136 रन ही बना सकी. टाइगर्स की ओर से विकास ने 2 विकेट लिए जबकि शाश्वत, विवेक और संदीप को 1-1 विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच राज रौशन को, गेम चेंजर पुनीत गुप्ता को, बेस्ट फील्डर सौरव को और बेस्ट इकोनॉमी शाश्वत को चुना गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है