सासाराम न्यूज : पुलिस ने शहर के तीन मुहल्लों से चार युवकों किया गिरफ्तार
प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदन शहीद पीर पार्क के समीप बुधवार की रात करीब आठ बजे अपराधियों ने शहर के आलमगंज (पाटनगली) मुहल्ला निवासी 22 वर्षीय अब्दुल गद्दी उर्फ मजनू पिता काला गदद् की गोली मार हत्या कर दी. अपराधियों ने मजनू को सिर में गोली मारी है, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना की सूचना पर एसपी रौशन कुमार पहुंचे. मामले की जांच की. देर रात ही शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया. घटना के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है. इस मामले में पुलिस ने शहर के आलमगंज मुहल्ले निवासी तक्कु गद्दी व शमशाद गद्दी, रामेश्वरगंज मुहल्ला निवासी खालिद गद्दी और शाहजलालपीर मुहल्ला निवासी अब्दुल मिस्त्री को गिरफ्तार किया है.हादसे की खबर सुन मां की हुई मौत
अपने छोटे बेटे मजनू की मौत की खबर सुन मां आयशा खातून की तबीयत बिगड़ गयी, जिसे शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुरुवार की सुबह दो मौतों की खबर सुन मुहल्ले में मातम पसर गया. किसी को यह समझ में नहीं आ रहा था कि मजनू की हत्या किसी ने क्यों की. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.मजनू मार्बल दुकान में करता था काम
22 वर्षीय मृतक मजनू चंदन शहीद पीर पहाड़ी के समीप एक मार्बल दुकान में मजदूरी करता था. उसकी किसी से अदावत की कोई जानकारी मुहल्ले या परिजनों को नहीं है. मजनू तीन भाईयों व दो बहनों में सबसे छोटा था. मजनू से बड़े दो भाई नौशाद गद्दी व नसरू गद्दी तथा बहनें हदूसन खातून और सोनी खातून अपने भाई की हत्या से मर्माहत हैँ.घर से एक साथ निकला मां-बेटे का जनाजा
आलमगंज (पाटनगली) मुहल्ले के काला गद्दी के घर से मां-बेटे का एक साथ जनाजा निकला. इस करूण दृश्य को देख मुहल्ले के लोगों की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे. इधर, घर के सदस्यों को मानो काठ मार गया था. उनके मुंह से कोई बोल नहीं निकल रहा था. मजनू की बहनें कभी भाई के, तो कभी मां के शव को देख चिख उठती थीं.कहते हैं अधिकारी
युवक की हत्या के कारण का पता किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया जमीन और आपसी विवाद की बात पर जांच की जा रही है. इस मामले में शहर के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.-दीलिप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-वन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है