साइबर थानों का होगा निरीक्षण
प्रतिनिधि, डेहरी.
शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के सभी जिलों के साइबर थानों का निरीक्षण किया जायेगा. उक्त थानों की कार्यप्रणाली और कांडों के निष्पादन का जायजा लिया जायेगा. इस दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में डीआइजी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा कि दो वर्ष पूर्व प्रक्षेत्र के चारों जिले रोहतास, भोजपुर, कैमूर व बक्सर में बढ़ रहे साइबर अपराध की रोकथाम के लिए थाने खोले गये, जिसके एसएचओ डीएसपी स्तर के अधिकारी बनाये गये हैं. डीआइजी ने कहा कि शिकायत मिल रही है कि साइबर थानों में प्राथमिकी दर्ज करने में संबंधित पीड़ित को परेशान किया जा रहा है. उनकी प्राथमिकी नहीं ली जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि साइबर थाने की कार्यप्रणाली की समीक्षा करेंगे और देखेंगे कि वहां के अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यों को कैसे निभा रहे हैं. यदि निरीक्षण के दौरान किसी भी आइओ व डीएसपी स्तर के थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने की बात सामने आती है, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई या अन्य दंड शामिल हो सकते हैं. डीआइजी ने कहा कि साइबर थाना साइबर अपराधों की जांच और रोकथाम के लिए जिम्मेदार है. इसमें ऑनलाइन धोखाधड़ी, हैकिंग, साइबर उत्पीड़न और अन्य साइबर अपराध शामिल हैं. साइबर थाने की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और लोगों को ऑनलाइन सुरक्षा की आवश्यकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है