फोटो -9- दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि देते अकस के पदाधिकारी व सदस्य. प्रतिनिधि, डेहरी ऑफिस जिले की अग्रणी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम (अकस) के द्वारा देश के सम्मानित वरिष्ठ रंगकर्मी केबी शर्मा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. संस्था के सचिव नंदन कुमार ने बताया कि मणिपुर इंफाल से संबंध रखने वाले स्वर्गीय के बी शर्मा का निधन की खबर उनके परिजनों के द्वारा प्राप्त हुआ. लगातार कई वर्षों से अभिनव कला संगम के आयोजन में निर्णायक मंडल में उनकी महती भूमिका रहती थी और उनका स्नेह व मार्गदर्शन हमेशा से अभिनव कला संगम को मिलता था. मौके पर संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह ने श्रद्धांजलि देते कहा कि मणिपुर इंफाल मीडिया थिएटर इंस्टीट्यूट के संस्थापक सदस्य रहे केबी शर्मा रंगमंच की दुनिया के मंजे हुए कलाकार थे. उनका निधन रंगमंच और अभिनव कला संगम के लिए अपूरणीय क्षति है. संस्था के अध्यक्ष व सचिव के साथ साथ श्रद्धांजलि देने वालों में कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार , विजय चौरसिया, प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी, राहुल कुमार, भोला कुमार, सिंटू कुमार , सुनील कुमार उर्फ पिंटू, आकाश कुमार, शुभम सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है