23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, एक की मौत

Sasaram news. आरा-सासाराम मुख्य पथ पर नोखा थाना क्षेत्र के पेनार के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी पहचान नोखा निवासी रामनरेश राय के पुत्र ईंट व्यवसायी सुरेंद्र राय (46) के रूप में की गयी.

आरा-सासाराम पथ पर पेनार गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना

हादसे में ट्रैक्टर पर सवार ईंट व्यवसायी की घटनास्थल पर ही गयी जानबुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में सवार जख्मी का सासाराम में चल रहा इलाज

फोटो-2- पंचनामा करती पुलिस.

ए- घटना की खबर सुनते ही पहुंचे सूर्य मंदिर कमेटी के सदस्य.

प्रतिनिधि, नोखा आरा-सासाराम मुख्य पथ पर नोखा थाना क्षेत्र के पेनार के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी पहचान नोखा निवासी रामनरेश राय के पुत्र ईंट व्यवसायी सुरेंद्र राय (46) के रूप में की गयी. यह हादसा पुलिस का लोगो लगे तेज रफ्तार ऑल्टो कार के ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मारने से हुआ. कार क्षतिग्रस्त हाे गयी है और उसमें सवार एक व्यक्ति भी जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए सासाराम ले जाया गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑल्टो कार को जब्त कर दुर्घटना में मृतक सुरेंद्र राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम ले जाया गया. ईंट व्यवसायी की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

जानकारी के अनुसार, ईंट व्यवसायी सुरेंद्र राय मंगलवार की अहले सुबह नोखा से ट्रैक्टर लेकर ईंट लाने सासाराम की तरफ जा रहे थे. वह ट्रैक्टर चालक की बगल में बैठे थे. ट्रैक्टर पेनार गांव के समीप पहुंचा, तो तभी पीछे से अचानक एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. इससे सुरेंद्र राय ट्रैक्टर से नीचे जा गिरे और गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. उधर, पुलिस का लोगो लिखे ऑल्टो कार ट्रैक्टर के डाला में घुस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्षतिग्रस्त कार में सवार एक व्यक्ति भी जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सासाराम ले जाया गया.

गढ़ सूर्य मंदिर पूजा कमेटी के उपाध्यक्ष थे

ईंट व्यवसायी सुरेंद्र राय की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सुरेंद्र राय को तीन पुत्र हैं. सबसे बड़ा नौवीं वर्ग का छात्र है. अन्य दो बेटे भी पिता की मौत से स्तब्ध हैं. सुरेंद्र राय की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. सुरेंद्र राय गढ़ सूर्य मंदिर पूजा कमेटी के उपाध्यक्ष भी थे. उनकी मौत की खबर पर पूजा कमेटी के सदस्यों ने परिजनों से मुलाकात कर गहरा शोक जताया है. घटना के बाद पूर्व जिला परिषद सदस्य रविशंकर सिंह, सूर्य मंदिर पूजा कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार उर्फ मनु सिंह, अनुराग सिंह, मुकेश सिंह, बिनोद सिंह, इंद्रजीत सिंह, माल्टा सिंह, सुमंत कुमार, अजय सिंह, मुकुल कुमार, बैजू कुमार सहित अन्य सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि दुर्घटना में सुरेंद्र राय की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. दुर्घटना में शामिल ऑल्टो को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel