24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लहेरी गांव में आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

Sasaram news. प्रखंड के लहेरी गांव में सोमवार से लहेरी प्रीमियम लीग के बैनर तले आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी.

खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए : अखिलेश फोटो-27- फीटा काट कर मैच की शुरुआत करते अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि, कोचस. प्रखंड के लहेरी गांव में सोमवार से लहेरी प्रीमियम लीग के बैनर तले आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी. डे-नाइट मैच का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर अखिलेश कुमार सिंह ने फीता काट कर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. इससे शारीरिक विकास के साथ बौद्धिक विकास भी होता है. उन्होंने कहा कि गांव में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं, बशर्ते उन्हें परखने की जरूरत है. मैं थाईलैंड में इंजीनियर के पद पर कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के बारे में हमेशा सोचता रहता था. अब इंजीनियर की नौकरी छोड़ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की दिशा में कार्य करता हूं. इस मैच में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. 10-10 ओवर के खेल के पहले मैच में सरेयां टीम के कप्तान दीपक यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं, फील्डिंग करने के लिए तेतरिया टीम के कप्तान त्रिलोकी कुमार ने अपनी फील्डिंग सजायी. मैच का आयोजक मंडल के अध्यक्ष धीरज सिंह ऊर्फ राजा हैं. जबकि, अंपायर राहुल कुमार व निशांत, कमेंटेटर माधव त्रिगुण, राजा कुमार और मिथिलेश कुमार कर रहे थे. मौके पर नितिन सिंह, अजय सिंह, शशिकांत सिंह, गुप्तेश्वर त्रिगुण, राज नारायण सिंह समेत काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel