अकबरपुर. पीपीसीएल अमझोर के समीप वन विभाग की टीम ने भारी मात्रा में जंगल से आ रही अवैध लकड़ी को गुरुवार को जब्त कर लिया. इस कार्रवाई से बौखलाये लकड़ी चोरों ने एक जख्मी हिरण का वीडियो बनाने व रोकने के नाम पर वन कर्मियों से भिड़ गये. इस भिड़ंत में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. दोनों ओर से रोहतास थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि वनरक्षी दीपक कुमार ने ग्रामीण सोनू अंसारी व भोला कुमार सहित 15 अज्ञात विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. वहीं, दूसरे पक्ष से घायल सोनू अंसारी के पिता मो हसन अंसारी ने वनरक्षी दीपक कुमार व सच्चिदानंद कुमार सहित नर्सरी में काम करने वाले तीन दैनिक मजदूरों के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इधर, रेंज ऑफिसर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर जंगल से भारी मात्रा में अवैध रूप काटी गयी लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. इस कार्रवाई से बौखलाए नशे की हालत में 10-15 की संख्या में लकड़ी चोर पीपीसीएल अमझोर स्थित वन विभाग के कैंपस में मजदूर व वनरक्षियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जबकि, ग्रामीणों ने कहा कि एक व्यक्ति के घर में घायल हिरण घर बंधा था, जिसका वीडियो बनाने का वन कर्मियों ने विरोध किया और मारपीट की. इस मारपीट में सोनू अंसारी को गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं, हिरन के संबंध में रेंज ऑफिसर ने बताया कि दो दिन पूर्व एक हिरन का बच्चा घायल होकर कैंपस में आ गया था. जिसका तिलौथू वेटनरी डॉक्टर से इलाज कराया गया था. डॉक्टरों की सलाह पर हिरण को अमझोर स्थित वन विभाग के कैंपस में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है