फोटो-02-आग से मरे पशु काे ले जाते ग्रामीण. प्रतिनिधि,कोचस चितावं पंचायत के इंदौर गांव में सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने एक झोंपड़ीनुमा घर में आग लगा दी. इससे घर में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित काशी राम ने बताया कि घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर विश्राम कर रहे थे. इस दौरान झोंपड़ीनुमा घर से अचानक आग की लपटें उठनी शुरू हो गयीं. इसे देख शोर मचाया गया. जब तक आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे, तब तक घर में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया. पीड़ित ने बताया कि इस घटना में एक दुधारू गाय की मौत हो गयी. वहीं, खाद्य पदार्थ, कपड़े, पशुओं के चारे समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया. इससे महादलित परिवार के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस संबंध में सीओ विनीत व्यास ने बताया कि अंचल कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजकर स्थिति का आकलन करने को कहा गया है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दिलाने की कोशिश की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है