पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिलेगा मौका, अलग-अलग बैच में 160 सीटें
डिजिटल क्लास रूम, स्टडी मटेरियल व प्रोत्साहन राशि की सुविधा उपलब्ध
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस
एसपी जैन कॉलेज स्थित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में यूपीएससी, बीपीएससी और एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी के लिए आवेदन 31 जुलाई 2025 तक लिए जायेंगे. इसके लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह जानकारी कॉलेज के प्रधानाचार्य सह प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ प्रो नवीन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से संचालित इस योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क क्लासेज चलायी जाती हैं. नए सत्र के लिए नामांकन केवल पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए है. यूपीएससी-बीपीएससी के लिए एक बैच व एसएससी-रेलवे के लिए अलग बैच संचालित किये जाते हैं. दोनों बैचों में 60-60 छात्र-छात्राओं समेत कुल 160 छात्रों का नामांकन लिया जायेगा. डॉ कुमार ने बताया कि योजना का लाभ उन्हीं छात्र-छात्राओं को मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं है. डिजिटल क्लास रूम के माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाती हैं. नामांकन के बाद नि:शुल्क स्टडी मटेरियल भी दिया जायेगा. प्रशिक्षण केंद्र के पुस्तकालय की सुविधा भी छात्र-छात्राएं ले सकते हैं. अनुभवी शिक्षकों से मार्गदर्शन के अलावा सफल अधिकारियों के प्रेरणादायी सत्र भी कराये जाते हैं. केंद्र में प्रत्येक दिन तीन-तीन विषयवार कक्षाएं होंगी. हर कक्षा एक घंटे की होगी. साथ ही नियमित उपस्थिति देने वाले छात्र-छात्राओं को 75 प्रतिशत उपस्थिति पर तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. प्राक् परीक्षा केंद्र के कार्यालय के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक छात्र-छात्राएं नामांकन संबंधी जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है