सासाराम ऑफिस. शेरशाह कॉलेज के पुस्तकालय व सूचना विज्ञान विभाग (ब्लिस) में सत्र 2025-26 के लिए नामांकन को ले आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. कॉलेज के लाइब्रेरियन सच्चिदानंद सिन्हा ने बताया कि इच्छुक आवेदक 25 जुलाई से 11 अगस्त तक कॉलेज की वेबसाइट shershahcollege.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी, आवश्यक प्रलेख व आवेदन शुल्क के साथ 12 अगस्त तक ब्लिस विभाग में जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए आवेदक का कला, विज्ञान या वाणिज्य में स्नातक उत्तीर्ण होना और न्यूनतम 45% अंक होना जरूरी है. आरक्षण नियमों का पालन करते हुए तैयार मेधा सूची 19 अगस्त तक कॉलेज की वेबसाइट और सूचना पट्ट पर जारी की जायेगी. सफल आवेदक उसी आधार पर नामांकन ले सकेंगे. कॉलेज के लाइब्रेरियन ने बताया कि इसके लिए आवश्यक कागजात में जाति प्रमाण पत्र, सभी अंक पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति, आधार कार्ड शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आवेदक कॉलेज के ब्लिस विभाग से संपर्क कर सकते हैं. ..11 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, मेधा सूची 19 अगस्त तक होगी जारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है