सासाराम ऑफिस. शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बिहार सरकार ने उत्क्रमित व नवस्थापित उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति कर दी है. इस क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले को 138 प्रधानाध्यापक प्राप्त हुए हैं. ये नियुक्तियां जिले के उत्क्रमित व नवस्थापित उच्च माध्यमिक स्कूलों में की गयी हैं, जिससे स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है. शिक्षा विभाग की समिति की बैठक शुक्रवार को हुई, जिसमें रोहतास जिले के लिए आवंटित प्रधानाध्यापकों के प्रखंड और विद्यालय निर्धारित किये गये. इसके तहत अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच और काउंसेलिंग प्रक्रिया पूर्व में पूरी की जा चुकी थी. प्रखंडवार विकल्प के आधार पर नियुक्त प्रधानाध्यापकों को उनके चुने गये स्कूलों में पदस्थापित किया गया है. सभी संबंधित अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे शीघ्र अपने स्कूल में योगदान दें, ताकि शैक्षणिक सत्र में किसी प्रकार की बाधा न हो और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. साथ ही संबंधित प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि पदस्थापन आदेश के अनुसार स्कूल में योगदान कर इसकी सूचना संबंधित कार्यालय को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है