सासाराम सदर. शहर के एबी क्रिकेट एकेडमी में आकाशदीप चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित स्व अमित कुमार मेमोरियल माॅनसून क्रिकेट कप का पहला सत्र मंगलवार को संपन्न हुआ. टूर्नामेंट के फाइनल में अरवल इलेवन व पीआर अवेंजर्स तकिया के बीच मुकाबला हुआ. इसमें अरवल ने अवेंजर्स तकिया को 10 विकेट से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले अरवल टीम के बैट्समैन सोनू कुमार को मैन ऑफ द मैच मैच के खिताब, एलेवेन स्टार कंचनपुर की टीम को बेस्ट डिसिप्लीन व अंकित कुमार को मैन ऑफ द सिरीज के खिताब से नवाजा गया. वहीं, तकिया अवेंजर्स के विशाल दास को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब दिया गया. मर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार अरवल के हरीश को दिया गया. इन सभी बेस्ट खिलाड़ियों को बैट और ट्रॉफी दिया गया. प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का खिताब अरवल के चंदन कुमार को कूलर और ट्रॉफी दिया गया. वहीं, विजेता टीम को 21 हजार व उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये के साथ मेडल व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व पंचायती राज मंत्री सह चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन, रोहतास कैमूर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार पासवान, जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय, रोहतास प्रशासन स्वच्छता आइकन डॉ मधु उपाध्याय मौजूद थी. सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उत्साहवर्धन किया, विजेता टीम को बधाई दी तथा उपविजेता टीम को प्रोत्साहित किया. मैच का आंखों देखा हाल संतोष ओझा उर्फ छोटन ओझा ने सुनाया. एबी क्रिकेट एकेडमी के संस्थापक वैभव कुमार ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह घोषणा की कि आकाशदीप चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के टूर्नामेंट आयोजित किये जाते रहेंगे, ताकि जिले में खेल भावना का विकास हो और उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिले. कार्यक्रम को सफल बनाने में एबी क्रिकेट एकेडमी के प्रबंधक पवन हरिशरण, हेड कोच सतीश कुमार, नरेंद्र सिंह, विजय कुमार, बिट्टू पांडेय, आलोक कुमार, पुनीत चौबे और अभिनव कुमार की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है