बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने विकास योजनाओं पर दिया जोर
नया वेबसाइट और सिलेबस लागू करने की घोषणा
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस
प्राथमिक सह मध्य संस्कृत स्कूल सुखारीटोला कर्मा में बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना के अध्यक्ष मृत्युंजय झा के सम्मान सह अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर विधान पार्षद व बोर्ड सदस्य निवेदिता सिंह, मेयर काजल कुमारी, जिला पार्षद नेहा नटराज, बोर्ड सदस्य अरुण झा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित रोशन, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पटना के महासचिव शोभाकांत झा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प वर्षा व मंत्रोच्चार के साथ किया गया. कार्यक्रम के आयोजक व स्कूल के प्रधानाध्यापक सह संस्कृत संघ के जिला सचिव शारदानंद पांडे ने संस्कृत विद्यालयों की दयनीय स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने रखरखाव, छात्रवृत्ति, पोशाक, पुस्तक व बच्चों के कीट की व्यवस्था सामान्य स्कूलों की तरह संस्कृत स्कूलों में भी उपलब्ध कराने की मांग की. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित रोशन और विधान पार्षद निवेदिता सिंह ने इस दिशा में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने कहा कि संस्कृत विद्यालयों के विकास के लिए सरकार से पत्राचार किया जा रहा है और जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान होगा. उन्होंने कहा कि बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड का नया वेबसाइट जल्द ही लांच होगा और नयी सिलेबस लागू की जायेगी. उन्होंने जिले के रोस्टर निर्माण को शीघ्र पूरा करने का भी भरोसा दिलाया. प्रधानाध्यापक शारदानंद पांडेय ने कहा कि शिक्षकों की कमी से कई विद्यालय प्रभावित हैं और चार साल से रोस्टर निर्माण लंबित है. इस मुद्दे पर भी अध्यक्ष ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. समारोह में कमलेश त्रिपाठी, महेंद्र पांडे, जगन्नाथ पांडे, ईश्वर दयाल राय, बलिराम सिंह, प्रमोद पांडे, घनश्याम तिवारी, संजय पाठक, प्रेम सागर सिंह, नारायण सिंह, स्वर्णरेखा, महिमा, मोनिका कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए. मंच संचालन विकास पांडेय ने व रवि कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है