नुक्कड़ नाटक, पोस्टर व क्विज के जरिये छात्रों को दी तंबाकू से बचाव की सीख फोटो-16- कार्यक्रम में शामिल बच्चे व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के तत्वावधान में शनिवार को उत्क्रमित गोवर्धनपुर उच्च विद्यालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को तंबाकू से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, टीबी और फेफड़ों की समस्याओं के प्रति सचेत करना था. कार्यक्रम विश्व तंबाकू निषेध दिवस की इस वर्ष की थीम अपील का पर्दाफाश : तंबाकू और निकोटिन उत्पादों पर उद्योगों की रणनीति को उजागर करना पर आधारित रही. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पोस्टर प्रस्तुतीकरण, क्विज प्रतियोगिता, नारा लेखन व नुक्कड़ नाटक के जरिए तंबाकू और निकोटिन के खतरों को छात्रों के सामने लाया. विशेष रूप से एमबीबीएस इंटर्न बैच 2020-21 द्वारा अभियान में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह भी दिखाया कि किस तरह तंबाकू उद्योग युवाओं को आकर्षित करने के लिए भ्रामक रणनीतियों का इस्तेमाल करते है और एक व्यक्ति तंबाकू की लत का शिकार होता है और उससे बाहर निकलने के लिए समाज की भूमिका कितनी अहम होती है. स्कूल के शिक्षकों व मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के सहयोग से यह जागरूकता कार्यक्रम न केवल सूचनाप्रद रहा, बल्कि छात्रों के लिए प्रेरणादायक भी साबित हुआ. कार्यक्रम में कक्षा 9 व 10 के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो डॉ नृपेंद्र आनंद के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग के डॉ राहुल चंद्रा, डॉ श्वेता सुमन, डॉ भारत व डॉ एनके जोशी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है