24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांगजनों को मताधिकार को लेकर किया गया जागरूक

Sasaram news. मतदान सबका अधिकार है और दिव्यांगजन इसका अपवाद नहीं. इसी संदेश के साथ नोनहर पक्का टोला वार्ड नौ में रविवार को दिव्यांगजन सम्मेलन का आयोजन किया गया.

नोनहर पक्का टोला वार्ड नौ में दिव्यांगजन सम्मेलन का किया गया आयोजन

फोटो -7- सम्मेलन को संबोधित करते वक्ता.प्रतिनिधि, बिक्रमगंज.मतदान सबका अधिकार है और दिव्यांगजन इसका अपवाद नहीं. इसी संदेश के साथ रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल अंतर्गत नोनहर पक्का टोला वार्ड नौ में रविवार को दिव्यांगजन सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की दो मुख्य धारणाएं थीं-दिव्यांगजनों में मतदाता जागरूकता और संगठनात्मक विस्तार. इस आयोजन की अध्यक्षता एसोसिएशन ऑफ पर्संस विद डिसएबिलिटीज (एपीडब्लूडी ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ”कविजी” ने की. उनके साथ मंच पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद, प्रदेश आरटीआई प्रभारी मुकेश कुमार महतो, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव कुमार, राष्ट्रीय सचिव सुगंध नारायण प्रसाद, प्रदेश चिकित्सा प्रभारी धर्मवीर शर्मा और डीपीओ प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता ने अपने विचार रखे. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मोहनियां कैमूर राकेश रंजन ने दिव्यागजनों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक रहने को कहा. सम्मेलन का प्रमुख आकर्षण मतदाता जागरूकता सत्र रहा. वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी अन्य लोगों की. दिव्यांगजन को मतदान केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाएं जैसे व्हीलचेयर सेवा, पिक एंड ड्रॉप सुविधा, ब्रेल लिपि में मतपत्र, इवीएम की जानकारी और स्पेशल बूथ की व्यवस्था पर विस्तृत जानकारी दी गयी. राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा अगर हम अपने वोट का प्रयोग नहीं करेंगे, तो हमारी आवाज कोई नहीं सुनेगा. इसलिए वोट के प्रति जागरूक बनें और हर चुनाव में भाग लें. कार्यक्रम में आए सभी दिव्यांगजनों को ठोरा बाबा स्वयंसेवी संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में एपीडब्लूडी ने संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में गांव-गांव तक पहुंचकर दिव्यांगजनों को संगठित किया जाएगा और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा.

एसोसिएशन ऑफ पर्संस विद डिसएबिलिटीज रोहतास इकाई का हुआ पुनर्गठन

कार्यक्रम के दूसरे भाग में एसोसिएशन ऑफ पर्संस विद डिसएबिलिटीज संगठन का विस्तार किया गया. इसमें सभी अनुमंडल, प्रखंड और पंचायतों से आये प्रतिनिधियों की सहमति से पदाधिकारियों का चयन किया गया. जिसमें जिला संरक्षक : संतोष चंद्रकांत, जिलाध्यक्ष : धर्मवीर शर्मा, उपाध्यक्ष: सुनील कुमार सिंह, सचिव: राजेश कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव: रतन कुमार सोनी, मीडिया प्रभारी: अकबर अंसारी, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी: शीला कुमारी, आईटीआई प्रभारी: राहुल कुमार, सूचना जनसंपर्क: राजेश कुमार, रोजगार नियोजन: पंकज कुमार पाठक, चिकित्सा सलाहकार: चंदन पासवान, कानूनी सलाहकार: शंभू पासवान,डीपीओ सदस्य: जितेंद्र कुमार, आपदा प्रबंधन प्रभारी: विजय दास, कोषाध्यक्ष: विनोद कुमार, खेलकूद प्रभारी: पप्पू कुमार रजक, संचालक: श्याम कुमार भारती

जिला स्तरीय सम्मेलन में 500 से अधिक दिव्यांगजनों ने लिया भाग

सम्मेलन में 500 से अधिक दिव्यांगजन और आम नागरिकों ने भाग लिया. उपस्थित प्रमुख लोगों में गीता कुमारी, दीपक गुप्ता, शत्रुघ्न कुमार, प्रेमना देवी, इंदिरा देवी, कांति कुमार, सुदर्शन सिंह, ओमप्रकाश कुमार, मनोहर गुप्ता, उमाशंकर, अकबर हुसैन, हीरालाल राम, मुनमुन कुमार, गुंजा देवी, नजमा खातून, मुद्रा यादव, अंकित कुमार, केसरी विजय कुमार, अजय गांधी, रंजन प्रताप सिंह, रतन सोनी, शारदा मां सिंह, रमेश कुमार, सुमित मौर्य, आनंद मोहन, सुशील सिंह, छविनाथ शर्मा, इंदुमती कुमारी, सूरज कुमारी, राजदेव पासवान, देवकर पिंकी कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel