23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेले के दौरान दुकानदारों को पिकअप से सामान ले जाने पर लगी रोक

रोहतास जिले के प्रसिद्ध गुप्ता धाम में सावन माह में लगने वाले मेले में दुकानदारों के पिकअप से सामग्री (सामान) ले जाने पर वन विभाग द्वारा रोक लगायी गयी है.

चेनारी. रोहतास जिले के प्रसिद्ध गुप्ता धाम में सावन माह में लगने वाले मेले में दुकानदारों के पिकअप से सामग्री (सामान) ले जाने पर वन विभाग द्वारा रोक लगायी गयी है. बता दें कि श्रावणी माह में लाखों लाख श्रद्धालु गुप्ता धाम के बाबा गुप्तेश्वर नाथ के शिवलिंग पर जाकर जलाभिषेक करते हैं. इस दौरान परिसर के आसपास सैकड़ों दुकान लगी रहती हैं. दुकानदारों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पिकअप से सामान ले जाने पर रोक लगायी गयी है. दुर्गावती दम पर स्थित वन विभाग के चेकपोस्ट पर तैनात वन कर्मियों द्वारा बताया जाता है कि यह पदाधिकारी का निर्देश है कि पिकअप से सामान नहीं जायेगा. अगर आपको दुकान के सामान को लेकर जाना है, तो आप बोलोरो, स्कॉर्पियो से सामान लेकर जाइए. दुकानदार बिट्टू सिंह यादव, देवेंद्र पासवान ने बताया कि श्रावणी माह में लाखों लाख श्रद्धालु आते हैं. हम लोग इससे पूर्व में दुर्गावती दम पर बने चेकपोस्ट से पिकअप पर सामान लेकर गुप्ता धाम के प्रांगण में लगी अपनी दुकान पर सामान को रखकर बेचते थे, जिससे हमारा परिवार का जीवकोपार्जन चलता है. लेकिन वन विभाग के अधिकारी द्वारा पिकअप पर सामान लेकर नहीं जाने दिया जा रहा है. बोलोरो, स्कॉर्पियो से सामान लेकर आने में खर्च अधिक पड़ रहा है श्रद्धालुओं पर भी इसका असर पड़ेगा. अगर पांच के सामान को हम अपने खर्च के हिसाब से 10 में बेचेंगे, तो श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसका असर मेले के दौरान बाहर के अन्य राज्यों से श्रद्धालुओं पर पड़ेगा. वह अपने घर-गांव जाकर तरह-तरह की चर्चा करेंगे. प्रसाद व सामान के दाम में हुई वृद्धि वहीं, सोमवार को कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटसा गांव के अजय कुमार, सिपिन कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य कई श्रद्धालु बाबा गुप्तेश्वर नाथ के पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए गये थे. श्रद्धालुओं का कहना है कि धाम परिसर में दुकानदार पांच रुपये के सामान को 10 रुपये ले रहे हैं. उनसे पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया जा रहा है कि बहुत ही कठिन परिश्रम करने के बाद धाम परिसर तक प्रसाद और अन्य सामान पहुंच रहा है. इसकी वजह से प्रसाद और अन्य सामान के दाम में वृद्धि हुई है. बोले अधिकारी इस संबंध में वन विभाग के रेंजर अभय सिंह ने बताया कि पूर्व में जिला अधिकारी उदिता सिंह, डीएफओ मनीष कुमार वर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में निर्णय लिया गया था कि पिकअप पर बैन रहेगा. वरीय अधिकारियों का निर्देश का पालन हम सभी लोग कर रहे हैं. हालांकि, अभी चारपहिया वाहन और दोपहिया वाहन के आने-जाने पर रोक नहीं लगायी गयी है. श्रद्धालु भारी संख्या में गुप्ता धाम का जाकर दर्शन कर रहे हैं. …गुप्ता धाम परिसर के आसपास सावन में लगती हैं सैकड़ों दुकानें वन विभाग ने लगायी रोक, श्रद्धालुओं के जेब पर पड़ेगा असर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel