इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़कर किया प्रदर्शन
फोटो-9 रेलवे ट्रैक से बंद समर्थक को हटाती पुलिसए- रेलवे ट्रैक से बंद समर्थक को हटाती पुलिसप्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण.
शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर प्रदर्शन के बाद बंद समर्थक सासाराम रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर छह की पटरी पर उतर गये. जैसे ही भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस आयी, वैसे ही समर्थकों ने ट्रेन के इंजन पर चढ़कर ट्रेन रोकने व रेल यातायात को बाधित करने का भरपूर प्रयास किया. उस दौरान लाल साहेब सिंह ने कहा कि भाजपा व चुनाव आयोग की इस गठजोड़ से लोगों को चुनाव में मताधिकार के प्रयोग से वंचित रखने की साजिश की जा रही है. उनका मनसूबा लोगों को मतदाता सूची से बाहर करना है. हालांकि, बिहार बंद को लेकर पहले से मुस्तैद आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटा दिया. रेलवे चक्का जाम के लिए ट्रैक पर उतरे कार्यकर्ताओं को आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में जवानों ने तुरंत कार्यकर्ताओं को रेलवे ट्रैक से हटाकर प्लेटफाॅर्म पर कर दिया. इससे ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि बंद समर्थकों के प्रयास को नाकाम कर दिया गया. ट्रेन को देर नहीं होने दिया. ससमय ट्रेन का परिचालन बहाल कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है