डेहरी ऑफिस़ शहर में स्ट्रीट लाइट पोलों पर रंगीन बल्ब लगाकर शहर को सुंदर बनाने का नप द्वारा किया गया प्रयास, अब फेल होता दिख रहा है. कुछ लोगों द्वारा उन पोलो पर बैनर व लाउडस्पीकर बांधे जाने से आधे दर्जन से अधिक पोलों पर जल रहे रंगीन बल्ब आज बुझ गये हैं. डेहरी मुख्य बाजार में डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लाइट पोल पर अक्सर किसी धार्मिक आयोजन पर रंग-बिरंगे बाल के ऊपर ही लाउडस्पीकर बांध दिया जाता है. यही नहीं थाना चौक से लेकर आंबेडकर चौक तक उक्त पोल पर कई लोगों द्वारा बिना किसी वैध इजाजत के अपना होडिंग लगा दिया जाता है. ऐसी स्थिति में पोल पर लगे रंगीन बल्ब खराब हो जाते हैं. किसी पोल पर वह आधे जलते हैं तो किसी पर पूरा बंद हो गये हैं. कर्पूरी चौक से झारखंडी मंदिर जाने वाले मुख्य पथ पर बीसवां फाटक के पास पुल के ऊपर भी स्ट्रीट लाइट लगाकर इस पर रंगीन बल्ब लगाया गया है, जिसमें से एक पोल पर किसी राजनीतिक दल के व्यक्ति द्वारा अपना होर्डिंग लगाये जाने से उस पोल पर लगे रंगीन बल्ब पूरी तरह बुझ गया है. कुछ ऐसी ही स्थिति शहर में अन्य जगहों पर लगे रंगीन बल्बों की भी है. शहर में उक्त स्थलों के अलावा हदहदवा पुल, पाली रोड में फोरलेन के दोनों तरफ संपर्क पथ, स्टेशन रोड, कलकतिया पुल आदि जगहों पर स्ट्रीट लाइट पोल पर रंगीन बल्ब लगाये गये हैं, जो जलने पर रात के अंधेरे में बहुत ही खूबसूरत दिखते हैं. शहर के विकास में नप प्रशासन का करें सहयोग शहर के निवासी व्यवसायी वीरेंद्र कुमार सोनी, अंबुज साहू, सत्येंद्र कश्यप, घूरा साव, विटामिन तिवारी, विजय सिंह, संतोष सिंह आदि कहते हैं कि हम शहर वासियों को यह सोचना होगा कि कोई ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे शहर की सुंदरता के लिए किये गये कार्यों को हानि पहुंचे. नगर पर्षद प्रशासन द्वारा वर्तमान में शहर की सौंदर्यीकरण के लिए कई नये कार्य किये जा रहे हैं, जो हम शहरवासियों के लिए गौरांवित होने की बात है. ऐसी स्थिति में हमें नप प्रशासन को बढ़ चढ़कर सहयोग करना चाहिए. शहर में स्ट्रीट लाइट पर लगे रंग-बिरंगे बल्ब शाम होते ही जब जलते हैं, तो शहर की सुंदरता में चार चांद लग जाता है. हमें यह बराबर ध्यान रखना चाहिए कि किसी धार्मिक आयोजन पर हम उन लाइटों के ऊपर कोई लाउडस्पीकर या होर्डिंग नहीं बांधे, जिससे वह लाइट खराब हो. कहते हैं अधिकारी : शहर के सौंदर्यीकरण के लिए स्ट्रीट लाइट के पोलो पर लगाये गये रंगीन बल्बों के ऊपर किसी भी प्रकार का विज्ञापन टांगना या लाउडस्पीकर बांधना अपराध है. इससे जहां सरकारी संपत्ति को क्षति होती है वहीं शहर की सुंदरता प्रभावित होती है. इस बात को लेकर लोगों को समय समय पर जागरूक किया जाता है, बावजूद इसके अभी भी कुछ लोगों द्वारा इसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वैसे लोगों से अपील है कि वह अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं और सरकारी संपत्ति को हानि नहीं पहुंचाएं. वैसे लोगों को अब चिह्नित कर उनके ऊपर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. : – विमल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद डेहरी डालमियानगर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है