एबीआर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना व सेबी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजितडिजिटल फ्रॉड से ओटीपी फ्रॉड तक छात्रों को दी गयी महत्वपूर्ण जानकारीफोटो-13- जागरूकता कार्यक्रम में शामिल बच्चे
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.
अवधूत भगवान राम कॉलेज (एबीआर कॉलेज) अनुग्रह नगर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाइ व भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के संयुक्त तत्वावधान में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने किया. कार्यक्रम में सेबी से आये विशेषज्ञ अमित कुमार सिंह ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को डिजिटल धोखाधड़ी, ओटीपी फ्रॉड, बैंकिंग फ्रॉड जैसे साइबर अपराधों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन लेनदेन करते समय सतर्क रहना और किसी के साथ ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करना अत्यंत आवश्यक है. कार्यक्रम में डॉ देवमुनी कुमारी, डॉ रिंकी सिंह, डॉ रेनू बाला, डॉ हरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह, भानु प्रताप सिंह, अधिवक्ता सुष्मिता पाठक, रश्मि राज समेत कॉलेज के अन्य शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है