बीइओ 7600 रुपये व लेखा सहायक ले रहा था सात हजार रुपये घूस एरियर की राशि के भुगतान व सर्विस बुक संधारण के लिए मांगी थी रिश्वत फोटो-3- निगरानी की गिरफ्त में बीइओ व लेखा सहायक. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज/सासाराम ग्रामीण निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को एक शिक्षक से घूस लेते बिक्रमगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) सुधीरकांत शर्मा व लेखा सहायक सुभाष कुमार को गिरफ्तार किया. दोनों ने कुल 14.600 रुपये बतौर रिश्वत लिये थे. इसकी जानकारी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी श्याम बाबू प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि बिक्रमगंज बीइओ व कार्यालय लेखा सहायक सुभाष कुमार ने आदर्श मध्य विद्यालय, गोटपा में पदस्थापित शिक्षक विद्याभूषण से एरियर भुगतान के लिए रिश्वत मांगी थी. इस संबंध में शिक्षक ने निगरानी विभाग में परिवाद दायर किया था. विभाग ने शिकायत का सत्यापन कर जाल बिछाते हुए दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित शिक्षक ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान एरियर की राशि का भुगतान करने और सर्विस बुक संधारण के लिए प्रतिवर्ष पांच सौ के हिसाब से रुपये की मांग की गयी थी. हालांकि, कुल 20 हजार रुपये की मांग की थी. लेकिन, बीइओ को 7600 रुपये और लेखा सहायक को सात हजार रुपये दिये. इसी दौरान निगरानी की टीम ने दोनों को पकड़ लिया. डीएसपी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है