सासाराम ऑफिस. प्रखंड शिक्षा कार्यालय कोचस द्वारा आयोजित मशाल-2024 खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में भारी लापरवाही सामने आयी है. इस संबंध में डीइओ मदन राय ने कड़ा संज्ञान लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोचस से तीन दिनों के अंदर स्पष्ट स्पष्टीकरण मांगा है. आयोजन में बच्चों की मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी, प्रचार-प्रसार में कमी और मीडिया से दूरी जैसे गंभीर आरोप लगाये गये हैं. राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय नरवर भगीरथा के शिक्षक उपेंद्र कुमार सिंह ने उक्त आयोजन को लेकर डीइओ को लिखित शिकायत दी थी. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर मशाल-2025 खेल प्रतियोगिता का आयोजन तो हुआ, लेकिन उसमें बच्चों के लिए न तो जलपान की व्यवस्था की गयी, न ही आयोजन स्थल पर कोई बैनर-पोस्टर लगाये गये. कार्यक्रम का वातावरण पूर्णतः सामान्य और उत्सव विहीन था. डीइओ को अन्य स्रोतों और मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से भी जानकारी मिली कि आयोजन में तय मानकों और निर्देशों की अवहेलना की गयी. आयोजनों के क्रम में संकुल स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक किसी प्रकार का समुचित अनुश्रवण नहीं किया गया. शिकायत में यह भी उल्लेख है कि जब प्रतिभागी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने बीइओ से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका मोबाइल बंद पाया गया. डीइओ द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि यह संपूर्ण प्रकरण विभागीय आदेशों की अवहेलना, कार्य संस्कृति में लापरवाही और बच्चों के अधिकारों की अनदेखी का गंभीर उदाहरण है. उन्होंने बीइओ को निर्देश दिया है कि वे इस मामले में तीन दिनों के भीतर स्पष्ट करें कि विभागीय निर्देशों के बावजूद आयोजन को तय मानकों पर क्यों नहीं संचालित किया गया. पत्र में यह भी कहा गया है कि यदि निर्धारित समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है