BIHAR: सासाराम. हाल फिलहाल के दिनों में अवैध संबंध के कारण हत्या की कई घटनाएं सामने आयी हैं. राजा रघुवंशी हत्याकांड की चर्चा तो राष्ट्रीय स्तर पर चल रही है. बिहार के रोहतास जिले से भी एक हत्या अवैध संबंधों के कारण हुई है. डिहरी नगर थाना क्षेत्र के इदगाह मोहल्ले में रहने वाली रेशमा खातुन ने अपने प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति मो अशरफ की गला दबाकर हत्या कर दी है. इस वारदात के दौरान बगल के कमरे में सो रहे मृतक के पुत्र को जब कमरे से शोर एवं आहट सुनाई दी, तो वह जाग गया और घटना की सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद घटनास्थल पर तत्काल पहुंची डेहरी नगर थाना एवं डायल 112 की पुलिस टीम ने मौके से तीनों को गिरफ्तार कर लिया. शव को बरामद कर लिया है, साथ ही आरोपितों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.
9 वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार प्रेमी मो इश्तेखार हसन का मृतक की पत्नी रेशमा खातुन के साथ विगत् आठ-नौ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी जब रेशमा खातुन के पति को हुई तो, उसने पूरी बात अपने परिजनों को भी बता दिया और परिवार के सभी सदस्य रेशमा खातुन को भला बूरा कहने लगे। जिससे नाराज पत्नी रेशमा खातुन ने अपने प्रेमी मो इश्तेखार हसन के साथ मिलकर एक सप्ताह पूर्व हीं पति के हत्या की योजना बना डाली.
पत्नी और प्रेमी ने की गला दबाकर हत्या
हत्याकांड का खुलासा करते हुए रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि रेशमा खातून एवं उसके प्रेमी मोहम्मद इश्तेखार हसन ने हीं मोहम्मद अशरफ की गला दबाकर हत्या कर दी है. योजना के अनुसार मो इश्तेखार हसन बीते रविवार की रात में हीं कोलकाता से अपने दोस्त मोहम्मद जमशेद के साथ डिहरी ऑन-सोन आ गया एवं स्टेशन पर रूक कर रेशमा खातुन के फोन का इंतजार करने लगा. बीती रात करीब 01 बजे जब पूरा परिवार खाना खाकर सो गया तो सही मौका देखकर रेशमा खातुन ने अपने प्रेमी इश्तेखार हसन एवं उसके दोस्त मो जमशेद को घर पर बुला लिया और घर के एक कमरे में सो रहे मो अशरफ की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हालांकि इस दौरान मो जमशेद घर के बरामदे में खड़ा होकर परिवार की गतिविधियों पर नजर रख रहा था.
पुलिस देख कर भाग रहे थे आरोपित
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को घर की छत से कूदकर एवं एक अन्य व्यक्ति को घर के दरवाजे से भागने के क्रम में पकड़ लिया. इस हत्याकांड में पुलिस के समक्ष दोनों ने अपनी एवं मृतक की पत्नी रेशमा खातून की संलिप्तता स्वीकार की है तथा सभी के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घर की तलाशी के दौरान एक कमरे से मोहम्मद अशरफ का शव बरामद किया गया है तथा घटना के समय उपयोग किए गए तीन मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है. हत्या के आरोपी मो इश्तेखार हसन डिहरी नगर थाना क्षेत्र के नीलकोठी गुरूद्वारा गली एवं मो जमशेद कोलकाता का रहने वाला है.