22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: सासाराम में कलेक्ट्रेट ऑफ़िस के सामने आग की लपटों में घिरी बाइक, GT रोड पर दिखा खौफनाक मंजर

Bihar: सासाराम में कलेक्ट्रेट के पास GT रोड पर एक चलती पल्सर बाइक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. बाइक सवार युवक ने फुर्ती दिखाते हुए कूदकर जान बचाई, जबकि बाइक कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

Bihar: बिहार में सासाराम के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक GT रोड पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कलेक्ट्रेट गेट के सामने एक चलती पल्सर बाइक अचानक आग की लपटों में घिर गई. तेज रफ्तार में जा रही बाइक के टंकी से पहले धुआं निकला और फिर कुछ ही सेकंड में वह धू-धू कर जलने लगी. बाइक सवार युवक ने जैसे-तैसे बाइक से कूदकर जान बचाई. घटना के बाद कुछ समय तक इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

बाइक की टंकी से निकला धुआं, फिर भड़की आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक GT रोड होते हुए कलेक्ट्रेट की ओर से गुजर रहा था. तभी बाइक की टंकी के पास से धुआं उठता दिखा। शुरू में उसे मामूली समझकर नजरअंदाज किया गया, लेकिन अगले ही पल टंकी से लपटें उठने लगीं. यह देख आसपास के लोग चीखने लगे और सड़क किनारे भागने लगे.

युवक की सूझबूझ से बची जान

बाइक चला रहे युवक ने घबराने के बजाय फौरन बाइक रोक दी और खुद को उससे अलग कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर युवक कुछ सेकेंड भी देर करता, तो वह आग की चपेट में आ सकता था. घटना का वीडियो भी कुछ स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है, जिसमें बाइक पूरी तरह जलती दिखाई दे रही है.

फायर ब्रिगेड ने समय रहते बुझाई आग

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी. फायर ऑफिसर विजय कुमार ने बताया कि समय पर कंट्रोल किया गया, वरना यह आग आसपास की दुकानों और राहगीरों को भी चपेट में ले सकती थी. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

घटना के बाद पुलिस ने करवाया ट्रैफिक क्लियर

घटना के दौरान GT रोड पर आवाजाही प्रभावित हुई. बाइक में आग लगने के कारण कई गाड़ियां रुक गईं और जाम की स्थिति बन गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ट्रैफिक को नियंत्रित किया और लोगों को सुरक्षित दूरी पर हटाया.

Also Readबिहार में BDO पर चला DM साहब का डंडा, इस वजह से कर दिया सस्पेंड

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel