26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास शिविर में 48 लोगों को ऑन द स्पॉट दिया गया जन्म प्रमाणपत्र

Sasaram news. अतिमी, इटिम्हा, पोखराहा, पडुरी, परसिया और खिरियांव पंचायत में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति से जुड़े डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.

फोटो -3- शिविर में शामिल अधिकारी व लोगों को जन्म प्रमाणपत्र देते अधिकारी. नासरीगंज. अतिमी, इटिम्हा, पोखराहा, पडुरी, परसिया और खिरियांव पंचायत में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति से जुड़े डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान राशन कार्ड, उज्ज्वला, औपचारिक शिक्षा, आंगनबाड़ी, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम/कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, आयुष्मान कार्ड/स्वास्थ्य कार्ड/हेल्थ कैंप और प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि समेत सभी बाईस योजनाओं से उक्त समाज को आच्छादित करने के लिए लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त किये गये. शिविर में विकास मित्रों द्वारा अपनी-अपनी पंचायतों से प्राप्त सैकड़ों आवेदन अधिकारियों के सुपुर्द किये गये. वहीं, इन सभी पंचायतों में लगे शिविर में कुल 48 लोगों को ऑन द स्पॉट जन्म प्रमाणपत्र दिया गया. मौके पर बीडीओ मोहम्मद नौशाद आलम सिद्दीकी,पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ॰ एनके आर्या,एलईओ राकेश कुमार सिंह, बीएओ विमलेश कुमार मिश्रा,बीसीओ राजाराम शर्मा व मनीष कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी अनुज कुमार, पीएचइडी जेइ मुकेश कुमार, बीसीएम राशिद सलीम, पंचायत सचिव राहुल कुमार, मुकेश कुमार, अवकाश तिवारी, सभी पंचायत के विकास मित्र, आवास सहायक, कार्यपालक सहायक, सभी आशा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel