22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुराने शहर में अब बनेंगी बिटुमिन की सड़कें, शुरू हुई मापी

Sasaram news. शहर के अंदर-अंदर कई मुहल्लों से गुजरनेवाली सड़कों का निर्माण अब बिटुमिन (कोलतार) से कराने की तैयारी चल रही है.

जजेज कॉलोनी से शुरू होगा सड़क निर्माण, शेरगंज होते हुए पहुंचेगा जानी बाजार फोटो-21-सड़क की मापी करते एइ निर्भय कुमार, जेइ ओमकारेश्वर तिवारी, विकास कुमार व अन्य प्रतिनिधि, सासाराम नगर शहर के अंदर-अंदर कई मुहल्लों से गुजरनेवाली सड़कों का निर्माण अब बिटुमिन (कोलतार) से कराने की तैयारी चल रही है. इसके लिए रविवार को जजेज कॉलोनी रोड से मापी शुरू हुई. पहले यह सड़क पीसीसी की थी. लेकिन, अब इसका निर्माण बिटुमिन से होगा, जो मछली मंडी, दुर्गा मंदिर होते हुए नवरतन बाजार तक जायेगी. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस से अस्पताल गेट और अड्डा रोड सड़क का निर्माण भी बिटुमिन से होगा. हालांकि, पहले भी नगर निगम शहर और विस्तारित क्षेत्रों की सड़कों को बिटुमिन से निर्माण कराने का निर्णय लिया था. लेकिन, लागत अधिक होने की वजह से विभाग से इन्हें अब तक स्वीकृत नहीं किया गया है. मेयर ने बताया कि जिन सड़कों का कार्य बिटुमिन से कराने का निर्णय लिया गया है. उनको बिटुमिन से कराया जायेगा. अधिकारियों की वजह से योजनाएं धीमी हुई थीं. लेकिन, अब समय से इसपर कार्य कराया जायेगा. मापी के दौरान एइ निर्भय कुमार, जेइ ओमकारेश्वर तिवारी, मेयर पति विकास कुमार, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सह पार्षद राशिद अहमद, वार्ड संख्या-23 के पार्षद राजेश कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel