22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : उगहनी घाट में मिले सिर कटे महिला-पुरुष के शवों की हुई पहचान, दोनों थे पति-पत्नी

सिर कटे महिला-पुरुष के शवों की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के बरथर गांव निवासी लक्ष्मण कुमार पिता शिव कुमार व लक्ष्मण कुमार की पत्नी हेमंती कुमारी पिता शिवनंदन बिंद के रूप में हुई है.

सासाराम कार्यालय/ चेनारी. गत 10 जुलाई को कैमूर पहाड़ी पर चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी घाट में बभऊत बाबा के समीप मिले सिर कटे महिला-पुरुष के शवों की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के बरथर गांव निवासी लक्ष्मण कुमार पिता शिव कुमार व लक्ष्मण कुमार की पत्नी हेमंती कुमारी पिता शिवनंदन बिंद के रूप में हुई है. क्षत-विक्षत स्थिति में होने के कारण शवों का सासाराम और गया में पोस्टमार्टम नहीं होने पर उन्हें पटना ले जाया गया, जहां पीएचसीएच में रविवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. दोनों शवों का अंतिम संस्कार पटना में ही किया गया. चेनारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटनास्थल से मिले एक मोबाइल से पति-पत्नी के परिजनों का पता चला. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शवों की पहचान की है. पहचान के बाद शवों का पोस्टमार्टम पटना में करा परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला बनता है. लेकिन, अभी परिजन ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि कुछ बताया जा सके. ऐसे में अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि दोनों पति-पत्नी उगहनी घाट तक पहुंचे कैसे? क्या उन्हें कोई लेकर आया था? वहीं, पोस्टमार्टम कराने गये उगहनी ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने अब तक अपना बयान नहीं दिया है. इसके कारण स्थिति अस्पष्ट है. सबसे बड़ी बात कि चंदौली से परिजनों के साथ आये एक ग्रामीण अजीत प्रताप सिंह ने बस इतना बताया कि मृतक पति-पत्नी का उसके परिवार का चेनारी क्षेत्र में कोई रिश्तेदारी नहीं है. इसके बाद उसने इससे अधिक कुछ बताने से परहेज किया. ऐसी स्थिति में शक का दायरा बढ़ता जा रहा है कि इस कांड में परिवार के लोगों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता. खैर जो भी पुलिस अनुसंधान में सामने आयेगा. सासाराम से पटना तक घूमता रहा दोनों शव उगहनी घाट से मिले दोनों शवों को लेकर पुलिस को सासाराम, गया जी और पटना तक का चक्कर लगाना पड़ा. ऐसा इसलिए हुआ कि सासाराम सदर अस्पताल में लगभग सड़ चुके शवों को पोस्टमार्टम मुमकिन नहीं हो सका. इसके बाद पुलिस लेकर उसे गया जी गयी. वहां भी सफलता नहीं मिली, तो शवों को पटना पीएमसीएच ले जाया गया. इस संबंध में उगहनी ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शवों का पटना में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel