23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं थम रहा हत्या का सिलसिला, कुएं में मिला युवक का शव

Sasaram news. अनुमंडल क्षेत्र में अपराध की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल के दिनों में हुई एक के बाद एक हत्याओं ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है.

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रह हैं हत्या की घटनाएंपांच जून को मां ने बिक्रमगंज थाने में दर्ज करायी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

फोटो -9-बधार में दोपहर को शव देखने उमड़ी भीड़. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज/सूर्यपुरा

अनुमंडल क्षेत्र में अपराध की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल के दिनों में हुई एक के बाद एक हत्याओं ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है. ताजा मामला सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नोनहर गांव का है, जहां रविवार को एक सूखे कुएं से एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाईं गांव निवासी स्वर्गीय मदन राम के 21 वर्षीय पुत्र सूरज राम के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि सूरज राम मूलरूप से बिक्रमगंज के धनगाईं गांव का रहने वाला था, लेकिन वह अपने ननिहाल बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में रहता था. तीन जून को ही वह अपने पैतृक गांव धनगाईं आया था और उसी शाम से लापता हो गया. परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला, तो पांच जून को उसकी मां मीरा कुंवर ने बिक्रमगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.

शव की पहली जानकारी चरवाहे से मिली, जब रविवार को नोनहर गांव के बधार में भैंस चरा रहा था. आहर किनारे स्थित एक पुराने सूखे कुएं से दुर्गंध आने पर वहां से गुजर रहे चरवाहे ने अंदर झांक कर देखा तो एक शव का हिस्सा दिखा. सूचना मिलते ही ग्रामीण जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही एसडीपीओ कुमार संजय, बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार और सूर्यपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया. शव की हालत काफी खराब थी और इससे अंदेशा है कि युवक की हत्या चार पांच दिन पूर्व कर शव को कुएं में फेंका गया था. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है. सूरज के चचेरे भाई मनोज राम ने बताया कि तीन जून को मामा घर से आने के बाद वह दिन भर दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता रहा. और शाम सात बजे के बाद से वह नजर नहीं आया. तभी से उसका फोन भी बंद था. इस संबंध में डीएसपी कुमार संजय ने कहा कि धनगाईं निवासी सूरज की हत्या क्यों हुई और उसे यहां तक कैसे लाया गया, यह अनुसंधान में सामने जरूर आयेगा.

बिक्रमगंज अनुमंडल की इस सप्ताह की यह पांचवीं घटना

बिक्रमगंज अनुमंडल में बीते एक सप्ताह के भीतर यह पांचवीं हत्या है. इससे पहले सूर्यपुरा के अलीगंज, बिक्रमगंज के बाल चंदवा बाल पर, धारूपुर के ललकी नहर पुल पर और अब सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नोनहर बधार में हत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लगातार हो रही इन वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. हालांकि, डीएसपी कुमार संजय कहते है कि कोई भी अपराध को जीरो नहीं कर सकता, हां त्वरित कार्रवाई से हम मामले का जल्द उद्भेदन करने का दावा करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel