सासाराम सदर.
जिले के पीडीएस लाभार्थियों के बीच 30 जून तक ही अगस्त माह तक का राशन वितरण करना है. लेकिन, यह विपरीत होते दिखाई दे रहा है. दुकानदार खाद्यान्न का उठाव, तो कर लिये है. लेकिन, अनाज का वितरण नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर लाभार्थियों की शिकायत पर अनुश्रवण समिति के नामित सदस्य राजेंद्र पासवान ने पीडीएस दुकान की जांच करने के लिए समरडीहा पंचायत अंतर्गत चितौली पहुंचे. जांच में उन्होंने पाया कि उक्त गांव में स्थित दोनों पीडीएस दुकान हैं. इसमें एक के दुकानदार फागु चौधरी है, जिनकी अनुज्ञप्ति संख्या 51/07 है और दूसरे की गीता कुमारी है. इसकी अनुज्ञप्ति संख्या 02/2020 है. जांच के क्रम में दोनों दुकाने बंद पायी गयी. जब लाभार्थियों से जानकारी ली गयी, तो पता चला कि दोनों दुकानदार अगस्त माह तक के खाद्यान्न का उठाव तो कर लिए हैं और दुकान बंद कर गायब हो गये हैं. ऐसे में अब लाभार्थी आये दिन अनाज के लिए दुकान का चक्कर लगा रहे हैं और दुकान बंद देख वापस लौट रहे हैं. इस मामले में अनुश्रवण समिति सदस्य ने अनुमंडलाधिकारी को पत्र लिख दोनों दुकानों पर कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है