22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब बेचने का विरोध करने पर दुल्हन के भाई को मार डाला

Sasaram news. थाना क्षेत्र के जिगिना गांव में बुधवार की रात आयी बारात में दुल्हन के भाई को शराब धंधेबाजों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. उसकी पहचान जिगिना निवासी संजय चौधरी के 14 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार के रूप में की गयी.

भाई के शव से लिपटकर बिलखती रही नयी नवेली दुल्हन

शव को थाने के सामने रख परिजनों ने किया यातायात बाधित

फोटो-08-घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन.

प्रतिनिधि, दिनारा

थाना क्षेत्र के जिगिना गांव में बुधवार की रात आयी बरात में दुल्हन के 14 वर्षीय भाई को शराब धंधेबाजों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर मार डाला. उसकी पहचान जिगिना निवासी संजय चौधरी के 14 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार के रूप में की गयी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, दुल्हन के भाई ने शामियाना में नाच के दौरान शराब बिक्री पर धंधेबाजों और नाच में हुड़दंग करने का विरोध किया. इसके बाद मौका पाकर शराब धंधेबाजों ने उसे लाठी डंडे से मारकर लहूलुहान कर दिया. परिजनों द्वारा उपचार के लिए उसे स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवारवालों ने थाने के समक्ष शव रखकर घंटों रोड को जाम कर दिया और रोने बिलखने लगे.

मृतक अभिमन्यु की बहन (जिसकी शादी होनी थी) अपने भाई के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगी. इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर दिया. शादी का माहौल गम में बदल गया. गांव में मातमी सन्नाटा पर गया. चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी. शामियाना में मारपीट के दौरान भगदड़ मच गयी. घटना के बाद सारे परिजन शव लेकर थाना पहुंचे. भोजपुर जिले के अगियांव स्थित डिहरी टोला निवासी दूल्हा रामजी चौधरी के पुत्र बलिराम कुमार के अलावा परिजन भी थाने पर मौजूद रहे. प्रशासन के काफी समझाने के बाद परिजनों ने जाम हटाया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में मृतक के पिता के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 187/28 दर्ज की गयी है. इनमें नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नामजद लोगों में जिगिना गांव के वृजभार चौधरी का पुत्र विधायक चौधरी, दूधनाथ चौधरी का पुत्र वृजभार चौधरी, विमलेश चौधरी, अभिषेक चौधरी उर्फ शीबू, स्व. कमता चौधरी का पुत्र लक्ष्मण चौधरी, सरोज चौधरी, शिव चौधरी, रंगनाथ चौधरी उर्फ पूजा चौधरी का पुत्र राजेश चौधरी व सोनू चौधरी शामिल हैं. पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

घटना के बाद में हुआ सिंदूरदान

रुबी कुमारी की शादी की रात सिंदूरदान से पहले गांव के मनचलों ने उसके छोटे भाई अभिमन्यु कुमार को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. रुबी के पिता संजय चौधरी ने बताया कि बुधवार की रात मेरी बेटी की शादी की रस्में भोजपुर जिले के अगियांव बाजार स्थित डिहरी टोला निवासी बलिराम कुमार के साथ चल रही थीं. चारों तरफ खुशी का माहौल था. सिंदूरदान से पहले गुरुवार की अहले सुबह चार बजे सूचना मिली कि शामियाना (जहां बारात ठहरी थी) में मारपीट हो गयी. शराब बेचने का विरोध करने पर मेरे बेटे अभिमन्यु को नामजद लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला. इसकी सूचना मिलते ही शादी का माहौल मातम में बदल गया. चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी. घटना के बाद किसी तरह सिंदूरदान की रस्म पूरी करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel