फोटो-46- अतिक्रमण हटाता बुलडोजर. प्रतिनिधि, चेनारी चेनारी थाने से सेट जिला पर्षद के डाकबंगला परिसर में करीब दर्जन भर दुकानों पर शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. जिला पर्षद की जमीन का अतिक्रमण कर बनी इन दुकानों को हटाया गया. इससे पहले 21 लोगों को अतिक्रमण का नोटिस सीओ ने जारी किया था. नोटिस के बाद कई लोगों ने दुकानें हटा ली थीं, जबकि नोटिस के बावजूद करीब दर्जन भर दुकानें सजी रहीं, जिन्हें पुलिस ने हटाया. अतिक्रमण हटाने के बाद मछली और मीट मंडी के दुकानदारों ने अपने लिए स्थान की मांग की. इस संबंध में सीओ पूजा शर्मा ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर चेनारी के डाकबंगला परिसर से अतिक्रमण हटाया गया है. कई बार उन्हें नोटिस दिया गया था. बावजूद इसके कुछ लोग डटे थे, जिन्हें शुक्रवार को हटाया गया है. अगर दोबारा अतिक्रमण होगा, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है