सूर्यपुरा.
प्रखंड क्षेत्र के कई आगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित टीकाकरण के तहत बच्चों को कई रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया. स्वास्थय कर्मी विमल कुमार ने बताया कि टीकाकरण कार्य आंगनबाड़ी केंद्र गोशलडीह 58, नारायणपुर 13, धवई 47, हुंकाडीह 25, बारून 69, अगरेड़ खुर्द 57, खरोज 11, गोठानी 18 आदि केंद्रों पर टीकाकरण हुआ. वहीं टीकाकरण केंद्रों पर माताओं को बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित कई बातों को बताया गया. समय पर टीकाकरण दिलाने और कोई भी परेशानी बच्चों के प्रति हो, तो स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से सलाह लेने की बात कही गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है