राजपुर.
पुलिस ने थाना क्षेत्र के सबेया महतो टोले से सोमवार को दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान मौके से 12 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि सबेया गांव निवासी भगवान सिंह व विनोद सिंह को शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया. दोनों धंधेबाज महतो टोला स्थित जंगल में शराब बेचने का काम कर रहे थे. इसकी गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शराब जब्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपितों को मेडिकल जांच के बाद न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है