फोटो -4-कैंडल मार्च में शामिल युवा. प्रतिनिधि, चेनारी कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ चेनारी के हजारों युवाओं ने गुरुवार की देर शाम शहर में जुलूस निकाला और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया. इसके बाद कैंडल जलाकर पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. युवा भोला शर्मा ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि जिसने भी ऐसा कायरतापूर्ण काम किया है, उसे कड़ी सजा मिले. केंद्र सरकार से कहना चाहते हैं कि वह पर्यटकों की रक्षा करें. कन्हैया शर्मा ने कहा कि धर्म पूछकर आतंकियों ने सैलानियों को गोली मारी है।श. हम इसकी निंदा करते हैं. हम सरकार से मांग करते हैं कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए, ताकि आने वाले समय में आतंकी एक बार हमला करने में कई बार सोचे. प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए निर्णय की सराहना की गयी. संजीव कुमार ने कहा कि हमलोग सरकार से मांग करते हैं कि आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई हो और विश्व के मंच पर इसकी निंदा करते हुए पाकिस्तान सरकार को जवाब देना चाहिए. नीरज जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान में एक ऐसा स्ट्राइक होनी चाहिए, जिसे उनकी अगली पीढ़ी भी याद रखे. सभी सीमाओं पर घुसपैठियों को रोकने के लिए तथा आतंकियों के खात्मा के लिए खास इंतजाम होना चाहिए. चेनारी नगर पंचायत के हजारों हजार की संख्या में युवा शामिल हुए. बता दे कि चेनारी में इंदिरा चौक से कैंडल मार्च की शुरुआत की गई जो गांधी चौक, पुरानी मछली मंडी, नवरत्न बाजार, वीआईपी कॉलोनी, डाक बंगला मार्केट परिसर होते हुए ,संत सिंह चौक होते हुए शहीद कृष्ण कुमार स्मारक पर लोगों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. मौके पर संजीव कुमार, संदेश जयसवाल, कृष्ण मुरारी जायसवाल, बिट्टू कश्यप, चमपक पांडेय, डुगरु शर्मा, वीरेंद्र कुमार जायसवाल, सूरज कुमार गुप्ता, रौशन कुमार, उज्ज्वल कुमार, संदीप पांडेय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है