22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालश्रम को प्रेरित कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत

Sasaram news. राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग, चाइल्ड अगेंस्ट चाइल्ड लेबर व जन अधिकार फाउंडेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन कार्यक्रम का अकोढ़ीगोला में आयोजन किया गया.

राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर किया गया कार्यक्रम फोटो-09-राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि. प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग, चाइल्ड अगेंस्ट चाइल्ड लेबर व जन अधिकार फाउंडेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय बाल श्रम उन्मूलन कार्यक्रम का अकोढ़ीगोला में आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार व जन अधिकार फाउंडेशन सचिव सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बाल श्रम के उन्मूलन के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने आह्वान किया कि इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दें. वहीं, जन अधिकार सचिव ने युवाओं की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया और उन्हें प्रेरित किया करते हुए अपने समाज में जागरूकता फैलाकर हर बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करने का आग्रह का. सभी प्रतिभागियों ने श्रम – नहीं शिक्षा यानी शिक्षा, शोषण नहीं का संदेश फैलाने की शपथ लिया. परिसंवाद के पश्चात मुख्य बाजार में बाल श्रम के विरूद्ध जागरूकता रैली कर लोगों को जागरूक किया. मौके पर प्रेम सागर, प्रितिश राज, अनिता देवी, अंजली कुमारी, राधारानी कुमारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel