जख्मी नर्तकी का बिक्रमगंज के एक निजी क्लिनिक में चल रहा इलाज फोटो-14- बिक्रमगंज में इलाजरत नर्तकी. प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला आयरकोठा थाना क्षेत्र के महादेव रिसॉर्ट में शनिवार की रात नाच के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक नर्तकी जख्मी हो गयी. उसका इलाज बिक्रमगंज के निजी क्लिनिक में चल रहा है. वहां उसकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. गोली नर्तकी के नितंब में लगी है. जख्मी नर्तकी के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपराधी की पहचान करने में जुटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केशरी ने बताया कि शनिवार को टंडवा गांव में मनोज यादव की भतीजी की शादी थी. बारात नासरीगंज थाना क्षेत्र के सबदला गांव के रामचंद्र सिंह के बेटे राजेश कुमार की आयी थी. बारात ढेलाबाद लख के समीप महादेव रिसॉर्ट में ठहरी थी. बारात में मुस्कान थिएटर की नर्तकी का नृत्य चल रहा था. इसी बीच सुबह करीब चार बजे नाच के दौरान एक अज्ञात युवक हर्ष फायरिंग करने लगा, जिसकी एक गोली नर्तकी को लग गयी. वह स्टेज पर ही गिर गयी. उसे तत्काल इलाज के लिए बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, गोली नर्तकी के नितंब में फंसी है. डॉक्टर ऑपरेशन की कोशिश कर रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि रिसॉर्ट का सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया है, जिसके कारण अपराधी की पहचान में परेशानी हो रही है. वहीं, बाराती पक्ष के लोग हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की पहचान करने से इनकार कर रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि बारात में बालू कारोबार से जुड़े कई लोग पहुंचे थे. शराब की मस्ती में नृत्य का मजा ले रहे थे. उसी दौरान यह घटना घटी है. घटनास्थल पर एएसपी कोटा किरण कुमार पहुंचे और मामले की जांच की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है