प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण
सासाराम मंडल कारा में शनिवार को मछली पालन के दस दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बंदियों को प्रमाणपत्र दिया गया. प्रमाणपत्र मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सचिन मिश्रा ने वितरण किया. इसकी जानकारी जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने दी. उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नोखा के तत्वावधान में 17 जुलाई से दस दिवसीय मछली पालन का प्रशिक्षण 30 बंदियों को दिया जा रहा था. इस प्रशिक्षण में वैसे बंदियों को शामिल किया गया था. जो लंबे समय से कारावास में रह रहे थे. जो अब कुछ समय के बाद जेल से बाहर निकल अपना स्वरोजगार कर समाज से मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे. इस प्रशिक्षण में शामिल बंदी गांधी चौधरी, उमेश कुमार, नसीम मियां, कालेन्द्र सिंह, सोनू कुमार, राहुल कुमार, जो रोहतास जिले के ही निवासी हैं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस प्रशिक्षण के ट्रेनर तालिब खान ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को मछली पालन से जुड़ी जानकारी दी . मौके पर कारा उपाधीक्षक केके झा, सहायक अधीक्षक सुरेश प्रसाद, डॉ. जनमेजय ,रंजन कुमार, नंदमोहन सिंह, सिकेश कुमार, गुड्डू गिरी, आरसेटी के संकाय सदस्य एजाज अहमद, विकास कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है